पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को आवासीय सुविधा

105

लखनऊ –  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लखनऊ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के पत्रांकः 2135 दिनांकः 08 जनवरी, 2021 द्वारा भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में निर्गत नवीन गाइड लाइन के अनुरूप अन्य पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए छात्रावास निर्माण योजना (केन्द्र पोषित) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजकीय शिक्षण संस्थानों यथा मेडिकल कालेज, इ्रजीनियरिंग कालेजों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पालीटेकनिक/आई0टी0आई0/ महाविद्यालयों में छात्रावास निर्माण हेतुु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।


उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त राजकीय शिक्षण संस्थानों यथा मेडिकल कालेज, इ्रजीनियरिंग कालेजों/पालीटेकनिक/आई0टी0आई0/महाविद्यालयों आदि संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के इच्छुक छात्र/छात्राओं की उपलब्धता एवं निर्विवाद व समतल भूमि की उपलब्धता के आधार पर छात्रावास निर्माण हेतु भारत सरकार की नवीनतम गाइड लाइन के अनुरूप सुस्पष्ट प्रस्ताव तीन प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सर्वोदयनगर, विकास भवन, लखनऊ में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उक्त के अतिरक्ति अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय बेवसाइड backwardwelfare.up.nic.in  पर अपलोड शासनादेश का अध्ययन करने का कष्ट करे।