पीएमएफएफई के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त

101

अयोध्या, जनपद अयोध्या में ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य-उद्योग उन्नयन’’ योजना पीएमएफएफई के क्रियान्वयन हेतु जनपदीय, रिसोर्से पर्सन नियुक्त किए जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का आवेदन व प्रस्ताव जनपद स्तर पर सूचीबद्ध करते हुए चयन हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 एवं स्टेट नोडल एजेंसी को प्रेषित किया जाना है। शासनादेशानुसार जनपदीय रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु निर्धारित योग्यता के तहत की गई योग्यता प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय एवं संस्थान से खाद्य-प्रौद्योगिकी/खाद्य अभियंत्रण में डिप्लोमा डिग्री प्रौद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पादन विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य-सुरक्षा प्रबंधन के लिए खाद्य-प्रसंस्करण उद्योगों को परामर्शी सेवाएं प्रदान करने में 3 से 5 वर्ष का अनुभव।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि यदि खाद्य-प्रौद्योगिकी में योग्य व्यक्ति उपलब्ध नहीं है, तो खाद्य-प्रसंस्करण उद्योग बैंकिंग, डीपीआर की तैयारी और प्रशिक्षण में अनुभव वाले व्यक्ति लिए जा सकते हैं। रिसोर्स पर्सन व्यक्तिगत इकाईयों और समूह को डीपीआर तैयार करने के लिए बैंक से ऋण लेने, एफएफएसएआई के खाद्य-मानको, उद्योग आधार, जीएसटी पंजीयन आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने जैसे-हैंण्ड होल्डिंग सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से उनको ऋण स्वीकृति के उपरांत किया जाएगा।

प्रत्येक रिसोर्स पर्सन को रु0 20,000/ प्रति बैंक ऋण के दर से भुगतान किया जाएगा। स्वीकृत राशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक से ऋण की स्वीकृत के पश्चात और शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएएसएसएआई मानको  के अनुपालन, परियोजना के कार्यान्वयन तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत किया जाएगा। उवरिवर्णित अर्हता एवं अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन अथवा प्रस्ताव आवश्यक संलग्नको सहित दिनांक 12 सितम्बर 2020 तक कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान अयोध्या गुप्तार घाट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, जिससे कि प्राप्त आवेदन व प्रस्ताव के चयन हेतु राज्य नोडल एजेंसी लखनऊ को संदर्भित किया जा सके।