प्रतिबंधित ब्लेट से छुट्टा गाय का गला कटा हुई मौत

96

खेत मे प्रतिबंधित ब्लेट का तार लगाने से छुट्टा गाय का गला कटा हुई मौत तारुन के चकमोदमीदपुर मीर का पूरा हुई घटना।
राम जनम यादव
अयोध्या, तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चकमोदमीदपुर मीर पूरा निवासी एक चकदार के खेत मे सरकार द्वारा प्रतिबंधित ब्लेट का तार लगाने से शुक्रवार की रात एक छुट्टा गाय का गला कट गया जिससे गाय की तड़प कर मौके पर मौत हो गई। गाय की मौत की जानकारी के बाद भी खेत स्वामी ने उसे दफ़नवाने की जगह भाग गया।खेत गांव की आबादी से सटा होने के कारण मृतक गाय की बदबू से लोगो का घरों में रहना दुश्वार हो गया है।

ग्रामीणों की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुँचे पशु चिकित्सा अधिकारी तारुन डॉ0 लालमणि प्रजापति ने गाय के शव का पंचनामा ग्रामीणों की मौजूदगी में भरकर उसका पोस्टमार्टम किया तथा बिसरा जांच लैब में भेजने की बात कही। मानवियता के आधार पर गाय के शव को दफनाने की बात पशु चिकित्सा अधिकारी ने खेत मालिक से की तो वह मौके पर आने से टाल मटोल करता रहा।तब इसकी सूचना उन्होंने पंचायत सचिव रेनू वर्मा व ग्राम प्रधान राम आधार वर्मा को देकर शव को दफ़नवाने को कहा। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि गाय किसी का धान खा रही थी। जिससे धान मालिक ने गाय को खदेड़ा तो भागी और कटीले तार में एक जगह फंस कर बची लेकिन दूसरी जगह उसका गला ब्लेट तार में फंसकर कट गया जिससे उसकी मौत हो गई।ऐसा ग्रामीणों का कहना है।