प्रदेश के विभिन्न जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

74

  1. जनपद फतेहगढ़ थाना शमसाबाद पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश ऋषि मिश्रा निवासी देहलीखुर्द, थाना सिडपुरा, कासगंज को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त पर हत्या,चोरी लूट आदि के करीब आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं. अभियुक्त द्वारा चलाई गई गोलियों से उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के हाथ में व कांस्टेबल जयकिशोर के पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद हुई है.
  2. जनपद बागपत आज दिनांक 27.09.2020 को जनपद बागपत पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट बागपत के आदेश के पालन में कुख्यात गैंग सरगना सुनील राठी के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी ग्राम टीकरी थाना दोघट स्थित करीब एक करोड़ बीस लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किया गया है. कुर्क की गयी सम्पत्ति के अन्तर्गत कुख्यात गैंग सरगना ‘‘सुनील राठी’’ द्वारा अपराधिक कृत्यों से पैतृक गांव टीकरी में अर्जित सम्पत्ति 230.40 वर्गमीटर में निर्माण कराया गया तीन मंजिला मकान जिसकी अनुमानित कीमत 71.84 लाख रूपये, 136.20 वर्ग मीटर में निर्मित एक मंजिला मकान अनुमानित लागत 11.50 लाख रूपये, 154.90 वर्ग मीटर में निर्मित एक मंजिला मकान अनुमानित लागत 8.95 लाख रूपये, 01 फार्च्यूनर कार अनुमानित कीमत 27 लाख रूपये. कुख्यात गैंग सरगना “सुनील राठी ” वर्ष 2001 से कारागार में है जो वर्तमान में तिहाड़ जेल दिल्ली में निरुद्ध है. कुख्यात गैंग सरगना “सुनील राठी” के विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में हत्या,लूट,डकैती और रंगदारी आदि के 41अभियोग पंजीकृत है.
  3. जनपद अम्बेडकरनगर
    अम्बेडकरनगर में माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत माफिया खान मुबारक पर धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट अधिनियम की कार्यवाही के क्रम में माफिया खान मुबारक द्वारा अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित थानाक्षेत्र हंसवर ग्राम हरसंभार में मेन रोड पर स्थित मकान जो कि आस पास की जमीन जबरन कब्जा कर के बनाया गया था कीमत लगभग 01 करोड़ पच्चीस लाख रुपये आज राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराकर ध्वस्त किया गया व गाँव के अन्दर दूसरा मकान कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये को सीज करके कब्जे में लिया गया. उल्लेखनीय है कि दिनांक 23-09-2020 को ग्राम थाना हंसवर में स्थित पौने दो एकड़ जमीन अनुमानित मूल्य 72 लाख रुपये मे लगी फसल अनुमानित मूल्य 01 लाख रुपये को टैक्टर से नष्ट किया गया व जमीन पर सरकारी कब्जा किया गया. दिनांक 22-09-2020 को हंसवर बाजार स्थित काम्पलेक्स जिसमें 20 दुकाने थी जिसकी कीमत लगभग 01 करोड़ 40 लाख उसे ध्वस्त किया गया था.
    माफिया खान मुबारक के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 35 मुकदमें दर्ज हैं. इसके पहले भी लगभग पाँच करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त की जा चुकी है. माफिया खान मुबारक के साथी परवेज पुत्र सुबराती जो कि एक लाख रुपये का इनामिया है व रूबीना पत्नी परवेज पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है, की लगभग पचास लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त की जा चुकी है.
  4. जनपद महाराजगंज थाना घुघली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से जनपद गोरखपुर के मोहद्दीपुर थाना क्षेत्र में दिनांक 21.09.2020 को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 25000₹ के इनामिया व वांछित अभियुक्त शुभम सिंह उर्फ सिंघाड़ा निवासी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को सिसवा पुल बहद ग्राम ढोडीला पुल के 100 मीटर पहले से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 देसी तमंचा व कारतूस एवं 01 मोटर साइकिल पैशन प्रो बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  5. जनपद बिजनौर थाना कोतवाली शहर व स्वाट टीम द्वारा बैराज से धर्म नगरी को जाने वाले रास्ते पर ईख के खेत में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 04 अभियुक्तगण- सतपाल निवासी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, जितेंद्र कुमार निवासी थाना धामपुर जिला बिजनौर, सोहेल उर्फ सोनू निवासी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर व अतुल निवासी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 08 निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा, 202 जिंदा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  6. जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस पर जानलेवा हमला कर सरकारी वाहनों को आग लगाने वाले व मुजफ्फरनगर के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त इमलाख निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई कार्यवाही में 25 करोड़ रुपए कीमत की अचल संपत्ति सीज की गई है जिस का विवरण निम्न है: भूमि ग्राम सिमरति थाना क्षेत्र छपार में 41 बीघा कीमत करीब 1.1 करोड रुपए, भूमि ग्राम ताजपुर थाना क्षेत्र छपार में 26 बीघा कीमत करीब नब्बे लाख रूपए, 01 खाली प्लाट ग्राम सरवट थाना क्षेत्र सिविल लाइन में 842 गज कीमत करीब तीन करोड़ रुपए, ग्राम भामावड़ी थाना क्षेत्र छपार में बाबा मेडिकल कॉलेज जमीन 51 बीघा कीमत करीब 2 करोड रुपए व कॉलेज की 4 बनी हुई बिल्डिंग कीमत करीब 18 करोड़ रुपये को जब्त किया गया है.
  7. जनपद हापुड़ थाना धौलाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जंगल ग्राम गालंद नहर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने में घायल शातिर अपराधी कैलाश उर्फ बिट्टू उर्फ प्रदीप निवासी ग्राम पुट्ठी थाना बिनौली जनपद बागपत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद की है. उक्त अभियुक्त जनपद गाजियाबाद से पुलिस मुठभेड़ व चोरी में वांछित है एवं इसके विरुद्ध जनपद बागपत, गाजियाबाद व हापुड़ में 1 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.
  8. जनपद मैनपुरी थाना करहल पुलिस द्वारा घिरोर चौराहे के पास से 20000₹ के पुरस्कार घोषित अपराधी गुल्लू उर्फ हलीम निवासी गोहद थाना गोहद चौराहा भिंड मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. उक्त अभियुक्त लूट के मुकदमे में थाना करहल से वांछित चल रहा था.