प्रदेश के विभिन्न जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

116
  1. जनपद हापुड़ थाना धौलाना पुलिस द्वारा सोलाना मोड़ पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों बॉबी निवासी मयूर विहार डासना थाना मसूरी गाजियाबाद व नीरज निवासी नारायणा थाना धौलाना जनपद हापुड़ को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे/निशांदेही से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण पर पूर्व से दर्जनों मुकदमें वाहन चोरी के दर्ज हैं.
  2. जनपद बुलंदशहर थाना अरनिया पर दर्ज दुष्कर्म केस के आरोपी शेखर को जनपद पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पॉक्सो प्रथम न्यायालय बुलंदशहर द्वारा 10 वर्ष के कारावास व 10000₹ के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है.
  3. जनपद जालौन थाना कदौरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाका तिराहे से 06 शातिर अभियुक्तगण- शाहरुख, आरिफ, अशफाक, अकबरुद्दीन उर्फ अफसर, इदरीस व सौरभ निवासीगण थाना कदौरा जनपद जालौन को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दिनांक 26.10.2020 को बबीना पेट्रोल पंप पर की गई लूट की घटना का अनावरण करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए 22500₹ नकद, 02 तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है.
  4. जनपद शाहजहांपुर थाना खुदागंज पुलिस द्वारा मझिला रोड महादेव मंदिर के पास से 04 अंतर्राज्यीय अभियुक्तगण- राजेश निवासी थाना नारनौंद जनपद हिसार हरियाणा, मीनू, कृष्ण व बलजीत निवासीगण थाना हांसी जनपद हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 01 चारपहिया वाहन, 02 तमंचे, कारतूस, 05 मोबाइल फोन व 03 एटीएम कार्ड बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण एटीएम कार्ड का उपयोग करने वाले साधारण जनता के व्यक्तियों को झांसा देकर उनका एटीएम कोड जानकर एवं एटीएम कार्ड बदलकर उनके अकाउंट से पैसा निकाल कर धोखाधड़ी करने का काम करते थे. गिरफ्तार अभियुक्त गण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि प्रांतों में अपराध कार्य किया करते हैं.
  5. जनपद फिरोजाबाद थाना पचोखरा पुलिस द्वारा दिनांक 27.10.2020 को 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी, टूंडला के कर्मचारी से 45930₹ नगद, टेबलेट व मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण- सोनू, अंकित व मुकेश निवासीगण मरसैना थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 45,930₹ नगद, 01 टेबलेट, 01 मोबाइल फोन, 02 अवैध तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
  6. जनपद बदायूं थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शातिर वाहन चोर बजरुल निवासी इस्माइलपुर थाना कादरचौक बदायूं व शाकिर निवासी भमुइया थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे/ निशांदेही से चोरी की 08 मोटरसाइकिलें, 02 तमंचे व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण पर जनपद बदायूं के विभिन्न स्थानों पर लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.
  7. जनपद बिजनौर थाना नहटौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला सराय रज्जब अली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 15000-15000₹ के इनामिया अपराधी- आकिल व आदिल निवासीगण मोहल्ला सराय रजबअली थाना नहटौर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
  8. जनपद बिजनौर थाना अफजलगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कटारमल तिराहे से 15000-15000₹ के पुरस्कार घोषित व गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तगण जागीर व किशन चंद्र निवासीगण भोगपुर थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
  9. जनपद गाजीपुर थाना सैदपुर पुलिस, थाना करंडा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ध्रुवार्जन पुलिया के पास से 25- 25000₹ के इनामिया व हत्या सहित डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहे शातिर अपराधियों गौरव उर्फ सनी निवासी भीलीहीली थाना तरवा जनपद आजमगढ़ व देवेंद्र उर्फ चंदन निवासी ग्राम मंगारी थाना सादात जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, कारतूस व 01 कार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  10. जनपद मऊ मऊ पुलिस द्वारा गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले शातिर अपराधी उमेश सिंह द्वारा अवैध रूप से जुर्म जरायम से अर्जित की गई चल /अचल संपत्ति कीमत करीब 25,50,000₹ को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्क करने की प्रभावी कार्यवाही की गई है.