प्रधानमंत्री का दौरा सिर्फ चुनावी है

119

प्रधानमंत्री का दौरा सिर्फ चुनावी है, प्रदेश के 24 करोड़ लोग BJP से निराश.

अब जब चुनाव आ रहा है तो प्रधानमंत्री जी को और पूरी भाजपा को फिर से उत्तर प्रदेश की याद आ रही है प्रधानमंत्री जी जिनको उत्तर प्रदेश से 80 में 62 सांसदों का अपार जनसमर्थन मिला लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को कुछ नही दिया सिर्फ प्रचार के रास्ते लोगों को झूठा आश्वासन देते रहे.


कांग्रेस की केंद्र सरकार के समय उत्तर प्रदेश को बहुत योजनाएं मिली जिनका काम जमीन पर दिखा चाहे JNNURM के तहत 1 लाख करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हुए जिनमें मलिन बस्तियों में जरूरत मन्दों को पक्के मकान, सीवरेज, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, नदियों की सफाई , स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के उत्तर प्रदेश में कार्य हुए लेकिन BJP सरकार में सब बंद कर दिया गया.


नौजवान बेरोजगारी से परेशान सड़क पर प्रदर्शन को मजबूर ,लेकिन उत्तर प्रदेश से सासंद होने बावजूद प्रधानमंत्री जी ने कोई ध्यान नही दिया, किसान 8 महीने से काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कोई ध्यान नही, किसानों-शिक्षामित्रों नौजवानों और महिलाओं को पूर्वांचल की धरती से ही वादा किया था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद शिक्षामित्रों का स्थायी समायोजन होगा, किसानों का कर्जा माफ होगा, नौजवानों को 70 लाख रोजगार मिलेंगें, उत्तर प्रदेश में आर्थिक गलियारा बनेगा (SEZ) और महिलाओं का सम्मान बढेगा.


लेकिन BJP की सरकार 5 साल पूरे करने जा रही विदाई का समय आ गया अभी तक कुछ भी नही किया, बीजेपी सरकार में यदि कुछ बढ़ा तो किसानों के ऊपर अत्याचार बढ़ा नौजवानों को लाठियों से पीटा गया जो रोजगार मांग रहे थे मुकदमा लिखने की धमकी दी गई, कोई दिन उत्तर प्रदेश में नहीं जाता जब महिलाओं के साथ आपराधिक बलात्कार जैसी घटनाएं न हो रही हैं, हत्या अपहरण और डकैती उत्तर प्रदेश की पहचान बना दी भाजपा आदित्यनाथ की सरकार ने और भारतीय जनता पार्टी उन सभी को बचाती रहे जो अभियुक्त थे.


आदित्यनाथ की जातिवादी भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज फैला दिया और प्रधानमंत्री जी ने कोई सुध नहीं ली.कोरोना की दूसरी वेव में प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा लोग आक्सीजन और बेड न मिलने से अपनी जान गवां बैठे लाखो परिवार अनाथ हो गए लेकिन प्रधानमंत्री जी ने कोई सुध नही ली और उल्टा प्रदेश के मुख्यमंत्री को झूठी शाबाशी देते रहे.


आज जब चुनाव आए प्रधानमंत्री जी भी आ रहे हैं जान रहा है पूरा उत्तर भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों को सिर्फ ठगा है वोट के बदले अगर कुछ दिया है तो वह बेरोजगारी है अपराध है भ्रष्टाचार है और तानाशाही.