प्रमुख खबर

105

जनपद सीतापुर:- थाना थानगांव पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमों में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त अजय सिंह निवासी बरौना थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को गुंडैचा चौराहा पर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त उक्त अभियोग में पिछले 3 वर्षों से वांछित एवं फरार चल रहा था.

जनपद अमरोहा:- थाना हसनपुर पुलिस द्वारा बीती रात्रि वन चौराहा ग्राम सिंहाली जागीर के पास से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित व 10000₹ के इनामिया अपराधी असलम उर्फ मस्ता निवासी ग्राम सिहाली जागीर थाना हसनपुर अमरोहा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.

जनपद बुलंदशहर:- थाना अहार पुलिस द्वारा पौटाबादशाहपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.09.20 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला धर्मकोठी शीतलगंज में घर में घुस कर हुई लूट का वांछित व फरार अभियुक्त तथा 20000₹ का इनामिया अपराधी अमित निवासी ग्राम खनौदा थाना अहार जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की सोने की 05 अंगूठी वजन लगभग 31 ग्राम, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्त पर पूर्व से आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.

यूपी एसटीएफ:- द्वारा जनपद मऊ के थाना मधुबन पर दर्ज हत्या के प्रयास सहित 02 मुकदमों में वांछित तथा 25000₹ के इनामिया शातिर अपराधी राम सागर यादव उर्फ बजरंगी निवासी ग्राम गोरई थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर को कचहरी रोड सुल्तानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है. अभियुक्त पर गंभीर धाराओं के 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

जनपद कौशाम्बी:- थाना मंझनपुर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दो वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्त व 15000₹ के इनामिया अपराधी अभिषेक कुमार निवासी आसिफपुर नगलिया जनपद बुलंदशहर को नई दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.