प्रवर्तन की कार्यवाही 31.73 लाख रूपये प्रशमन शुल्क/कर वसूला गया -उप परिवहन आयुक्त

89

प्रवर्तन टीम द्वारा आज अभियान के तहत की गई प्रवर्तन की कार्यवाही 31.73 लाख रूपये प्रशमन शुल्क/कर वसूला गया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा लखनऊ सम्भाग में प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। जिसमें 342 वाहनों का चालान एवं 63 वाहनों को बन्द कराया गया। प्रवर्तन की इस कार्यवाही से कुल 31.73 लाख रूपये प्रशमन शुल्क एवं कर के रूप में वसूला गया। यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि जनपद लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर एवं हरदोई में प्रवर्तन टीम आज विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ की प्रवर्तन टीम द्वारा 14 बसों, एवं 33 यात्री वाहनों सहित कुल 47 वाहनों का चालान तथा 04 बस एवं 10 यात्री वाहनों सहित कुल 14 वाहनों को बन्द कराया। इसी प्रकार जनपद अयोध्या में प्रवर्तन टीम द्वारा 138 वाहनों का चालान एवं 30 वाहनों को बन्द कराया। निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ सम्भाग में प्रवर्तन टीम द्वारा 05 बस, 30 ट्रक एवं 307 अन्य वाहन समेत कुल 342 वाहनों का चालान एवं 03 बस, 27 ट्रक, 33 अन्य वाहन समेत कुल 63 वाहनों को बन्द कराया गया।