फलों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन

161

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान  के अन्तर्गत नरेन्द्र देव कॄषि एंव प्रौ०विद्यालय  कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कॄषि विज्ञान केन्द्र मसौधा अयोध्या में फलों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक डा०अशोक कुमार द्वारा प्रवासी जनों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत तृतीय बैच को फलों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर दिनाँक 24.07.2020 को समापन प्रमाण पत्र दे कर किया गया। प्रशिक्षण में जिले के 35 प्रवासी जनों जनों ने प्रतिभाग किया  समापन समारोह के अवसर पर उप कृषि निदेशक डा०अशोक कुमार ने प्रवासियों को फलों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन प्रणाली को अपना कर अपनी आजीविका जीने के लिए प्रेरित किया। प्रवासी प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला ।

प्रशिक्षण समन्वय डा प्रमोद कुमार सिंह  फलों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन विषय पर विशेषर रूप से चर्चा किया एवं डॉ  सिंह द्वारा नर्सरी प्रबंधन, बागवानी, फल सब्जी मुल्य संवर्धन के बारे में जानकारी दीl जिले के  प्रवासियों के लिए  किए जा रहे अवसरों के बारे जानकारी दी। डॉ डी० राम ने विषय से  सम्बधित जानकारी प्रदान की , जिला उद्यानअधीक्षक ने विभाग में चल रहीं योजनाओं बारे में जानकारी के साथ-साथ कृषि उत्पादन लागत कम करके आय को दो गुना कैसे करे के बारे जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष द्वारा केन्द्र पर चलायी जा रही विभिन्न प्रदर्श इकाईयों की जानकारी एवं मह्त्व के बारे में बताया । केन्द्र के अध्यक्ष डॉ शशि  कान्त यादव द्वारा केन्द्र पर आये अतिथियो का स्वागत एवं घन्यवाद ज्ञापित किया उपरोकत प्रशिक्षण में डा०संजय पाठक, डा०ए०के०सिंह डा०गुलाब यादव,डा०डी०डी०सिंह,सुनील कुमार ज्ञायआदि उपस्थित रहे।