फिर एक और दलित बेटी के साथ गैंगरेप

93

डा0 उमा शंकर पाण्डेय 

लखनऊ, हाथरस में दलित बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान एवं जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने जबर्दस्त आक्रोश प्रदर्शित कर प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हाथरस की दलित बेटी केा न्याय देने की मांग की।

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव, डा0 शहजाद आलम, सिद्धि श्री, जगदीश बाल्मीकि, रफत फातिमा, श्री रमेश मिश्रा, श्री योगेश्वर सिंह, श्री शाहिद अली, श्रीमती माया चैबे, अयूब सिद्दीकी, संजय श्रीवास्तव, प्रणव त्रिपाठी, रंजीत भारती, विकास सक्सेना, सुश्री गजाला सिद्दीकी, विषम सिंह, तरुण रावत, श्री संजय बाल्मीकि, प्रभाकर मिश्रा, अखिलेश शर्मा,बंशीलाल लोधी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी, अ0भा0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी श्री प्रदीप नरवाल जी, अध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद जी के आवाहन पर आज हाथरस की दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनु0जाति विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर न्याय मार्च निकाला गया।

अनु0जाति विभाग की मीडिया इंचार्ज एवं प्रवक्ता श्रीमती सिद्धिश्री ने कहा कि उ0प्र0 की येागी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता के चलते प्रदेश में दलित उत्पीड़न और दलित बेटियों पर दरिंदगी और बलात्कार के मामले थम नहीं रहे हैं। कानून व्यवस्था में पूरी तरह विफल योगी सरकार बेवजह अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है और दलित समाज लगातार अपनी बेटियां खो रहा है।

हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंगरेप की निन्दनीय घटना के विरोध में अनु0जाति विभाग द्वारा काली पट्टी बांधकर पहले न्याय मार्च निकाला गया उसके बाद हाथरस की जिन्दगी की जंग हार गयी दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मार्च में मुख्य रूप से सर्वश्री तरूण रावत, सिद्धिश्री, सरलेश रावत, सुशील बाल्मीकि, विशम सिंह, हीरालाल शास्त्री, मुन्ना भारती, सुनीता रावत आदि तमाम अनु0जाति विभाग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।