बंदरों के आतंक से नगरवासियों को निजात दिलाने की माँग,समाजसेवी ने ईओ को सौंपा माँगपत्र

97

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रुदौली नगर में बंदरों के आतंक से नगरवासी पिछले कुछ दिनों से बेहद परेशान हैं।सैकड़ों की संख्या में बंदरों के झुंड गलियों,मोहल्लों में बेखौफ होकर टहलते व उपद्रव मचाते रहते है।जिसकी वजह से घंटो रास्ता बधित रहता है।यह बन्दर आने जाने वाले राहगीरों पर हमला कर देते है,जिससे महिलाओं,बच्चों एवं बुजुर्गों में भय बना रहता है,छतों पर रखी पानी की टंकी,डिश टीवी की छतरी,सूखने के लिए फैलाये गए कपड़ों आदि तोड़ने व फाड़ने के
अलावा कई लोगों को काटने की भी खबर है।

उक्त के संबंध में नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने नगर पालिका परिषद रूदौली पहुँचकर अधिशासी अधिकारी को माँगपत्र सौंपा है।मांगपत्र में उन्होंने ने क्षेत्रवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने इस प्रकरण को स्वयं स्वीकार करते हुए उन्होंने खुद भी अपनी व्यक्तिगत समस्या बताया नगरवासियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।