बलरामपुर चीनी मिल समूह के इकाई रौजागाँव ने किया बलराम ऐप का शुभारंभ

168

प्रमोद शर्मा

अयोध्या। बलरामपुर चीनी मिल समूह की अन्य इकाइयों सहित, इकाई रौजागाँव मे बलराम ऐप का उद्घाटन सरस्वती बन्दना कर दीप प्रज्वलित करते हुए श्री निष्काम गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह, ग्रुप आई टी हेड मनीष अग्रवाल, CoEC के वरिष्ठ सदस्य श्री असद शेख, फैक्ट्री मैनेजर जितेंद्र सिंह, अजय बघेल, हरदयाल सिंह, अरुण ओझा,पत्रकार बंधु एवं सम्मानित कृषक बंधु आदि लोग सम्मलित हुए, जिसमे समूह की कुल 10 चीनी मिलों के माध्यम से लगभग 06 लाख गन्ना कृषक परिवार सीधे जुड़े हैं। बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती में बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। बलराम ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए दो पालियों में 350 किसानों को बलराम एप्प के बारे में प्रशिक्षण लिया।


इकाई प्रमुख निष्काम गुप्त ने बताया कि बलराम ऐप डाउनलोड करने के उपरांत गन्ना कृषकों को निम्न लाभ मिलेंगे जैसे:-


बलराम ऐप में गन्ना कृषकों के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि- कृषक कोड और मोबाइल नंबर अंकित करने पर कृषक का नाम, पिता का नाम, ग्राम का नाम, जोत भूमि, प्लाटवार एवं प्रजातिवार गन्ने का क्षेत्रफल संबंधित सी०एफ०ए० इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
गन्ने में बुवाई से लेकर कटाई तक तथा गन्ना फसल में होने वाली समस्त क्रियाएं जैसे- बीज एवं भूमि शोधन, बुवाई विधि, अंतःकर्षण क्रियाएं, रसायनिक उर्वरक, कीट-बीमारी एवं पेड़ी प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एक बार ऐप में लॉग इन करते ही प्लाटवार गन्ने में की जाने वाली कृषि क्रियाओ का अलर्ट भी कृषक के मोबाइल पर आता रहेगा, जिससे कृषक उस क्रिया को समय से करके, कम खर्च में अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।


कृषक गन्ने से संबंधित किसी भी समस्या (कीट-बीमारी इत्यादि) के निदान हेतु अपना अनुरोध लिखकर अथवा फोटो द्वारा साझा कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसान भाई संबंधित सी०एफ०ए० के द्वारा दिए गए सुझाव से संतुष्ट नहीं है, तो आपकी समस्या स्वतः आपके क्षेत्र के सी०डी०ओ० को प्रेषित हो जायेगी, जिनके द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर महाप्रबंधक (गन्ना) इकबाल सिंह ने बलराम ऐप के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि –
कृषक तोल पर्ची निर्गमन, चीनी मिल में आपूर्तित गन्ने का वजन, मूल्य एवं भुगतान की पूरी जानकारी तत्काल पा सकेंगे।उर्वरक कैलकुलेटर द्वारा केवल बुवाई और कटाई दिनांक, गन्ने के प्रकार (पेड़ी /पौधा) एवं बोये जाने वाले क्षेत्रफल को अंकित कर गन्ने की अधिकतम उत्पादन हेतु विभिन्न समिश्रण (डी०ए०पी०, एस०एस०पी०, यूरिया, पोटाश इत्यादि की गणना रसायनिक उर्वरक की मात्रा एवं प्रयोग करने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उर्वरक गणना करने से अनावश्यक उर्वरकों का प्रयोग कम होगा, जिससे उत्पादन लागत कम होगी।चीनी मिल द्वारा गन्ना कृषकों के लिए भेजे गए महत्वपूर्ण संदेश, ऑडियो एवं वीडियो तुरंत उपलब्ध हो सकेंगे


अधिकांश कृषकों के पास खेती के सभी कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं होते हैं इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों के ग्राम के निकटतम लघु उद्यमी की पूरी जानकारी नाम, यंत्र का नाम, मोबाइल नंबर उपलब्ध हो जाएगा, जिससे कृषकों को जुताई, गुड़ाई, स्प्रे, पेडी प्रबंधन यंत्र, ट्रेस मल्चर, ट्रिपलर ट्रॉली इत्यादि यंत्र आसानी से किराए पर उपलब्ध हो सकेंगे।इस ऐप में गन्ने की खेती की हैंडबुक उपलब्ध है, जिसे कृषक पढ़कर गन्ने की नवीनतम वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।असल में होने वाले कुल आय एवं व्यय का विवरण रख सकेंगे।मौसम की जानकारी प्रत्येक समय उपलब्ध होने से कृषक आर्थिक हानि से बच सकते हैं।


विशेष आकर्षण:- गन्ना कृषक गन्ने की क्रियाओं को समय-समय पर करके एवं उन क्रियाओं का संबंधित चीनी मिल के सी०एफ०ए० द्वारा प्रमाणित हो जाने पर रीवार्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं। जिन कृषक द्वारा न्यूनतम 150 या इससे अधिक रिवॉर्ड पॉइंट एक प्लांट पर अर्जित कर लिया जाएगा उसे रिवार्ड के रूप में कृषि आदानो (एग्रीइनपुट) पर कुछ छूट का लाभ प्राप्त होगा।कृषक बलराम ऐप का प्रयोग करके समय की बचत एवं उपज में बढ़ोत्तरी कर आय में वृद्धि करके अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे।इस मौके पर गन्ना विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।