बिजली विभाग और आवास विकास के बीच नक्शे को लेकर हो रही तनातनी

196

लखनऊ ! बिजली विभाग और आवास विकास के बीच नक्शे को लेकर हो रही तनातनी में वृंदावन योजना के नागरिक दोपहर से लाइट ना होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं एरिया के जेई अपना मोबाइल उठाने से कतरा रहे हैं बीते कुछ दिनों से आवास विकास की योजना वृंदावन सेक्टर 17 और 18 में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को घंटों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज दोपहर लगभग 12:00 बजे से इलाके में लाइट ना होने के कारण लोग रोड ऊपर टहल रहे हैं क्षेत्र के जेल आर के शुक्ला जो कि फोन उठाकर काट दे रहे हैं अगर किसी से बात होती भी है तो बता देते हैं कि आवास विकास ने हमें नक्शा नहीं दिया है जिसके चलते की दिक्कत आ रही है जबकि ज्यादातर मीटर प्रीपेड लगे हुए है अगर आवास विकास ने बिजली विभाग को नक्शा नहीं दिया था तो बिजली विभाग ने कनेक्शन कैसे बांट दिए है एक तरफ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शहर में 24 घंटे लाइट देने का वादा करते हैं वही उनके अधीनस्थ उनके वादों की वाट लगा रहे !