बिना पूर्व नोटिस के जबरन तोड़वाई कई दुकानें

116

बिना पूर्व नोटिस के लोनिवि ने पुलिस फोर्स के साथ तालिबानी अंदाज में ग़रीबो की दुकानें उजाड़ी।मवई चौराहा व मवई कस्बा मे प्रशासन द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण,भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद।दारोगा कर्मवीर सिंह ने जबरन तोड़वाई कई दुकानें।

अयोध्या, रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई थाना अंतर्गत मवई चौराहा पर पीडब्ल्यूडी व तहसील प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में मवई चौराहे पर मवई रोड व मवई कस्बे में दबंगई से पटरी दुकानदारो को उजाड़ दिया गया।प्रशासन की अचानक व आनन फानन की कार्यवाही से जनता व व्यापारियो मे रोष है।पटरी पर बसे छोटे गरीब दुकानदारों पर प्रशासन बेरहम होकर झुग्गी झोपड़ियों व छोटे दुकानदार के ऊपर कहर बरसा रही है जेसीबी मशीन द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण को हटाया गया है।

एसडीएम रूदौली विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस व पीडब्ल्यूडी का अमला दो जेसीबी मशीनों के साथ सुबह करीब 11.30 बजे मवई चौराहे पर पहुंचा।सभी दुकानदारों को पहले से लोकनिर्माण विभाग द्वारा कोई नोटिस नही दी गयी थी।इसलिए किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान व सामान को नही हटाया।प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई और दुकानों पर बाहर तक निकल रही टीन शेड, छज्जे, छज्जों पर लगी रैलिंग, सीडिय़ां,गुमटी, स्लेब सहित होटलों की भट्टियां सब कुछ तोड़ कर तहस नहस कर दिया गया।

गरीब दुकानदार अफसरों के सामने रहम की भीख मांगते नजर आए लेकिन किसी की एक न सुनी गई।मवई प्रभारी निरीक्षक आर के राना माइक पर निर्देश दे रहे थे।और कर्मचारी अतिक्रमण हटाते रहे।कार्रवाई का दौर देर रात तक मवई चौराहा और मवई कस्बे तक जारी रही।मवई चौराहे पर इतिहास में अतिक्रमण के विरुद्ध यह पहली सबसे बड़ी कार्रवाई रही।नोटिस न मिलने की वजह से दुकानदारों ने अपने सामान को पहले से नही हटाया था,और टीन शेड नहीं खोले थे।

कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखने के बाद और जेसीबी मशीन द्वारा हटाने पर जल्दी-जल्दी अपना सामान हटाते और टीन शेड खोलते नजर आए।अतिक्रमण हटाने के दौरान आहत एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया।जिस पर पुलिस ने महिला को घसीटकर जबरन घर से बाहर निकाल लिया।स्थानीय दुकानदारों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।मवई सम्पर्क मार्ग पर मवई कस्बा तक व मवई चौराहा पर तो अतिक्रमण हटवाया गया लेकिन इसी रोड पर इसी चौराहे पर दूसरे छोर पटरंगा पर अतिक्रमण नही हटवाया गया वही कुछ व्यापारियो ने आरोप लगाया है कि मवई चौराहा पर पुलिस बूथ के पास झोपडी गुमटी दुकानदारो को हटाकर उसके पीछे भूमाफियाओ द्वारा बनवाई गई ग्राम समाज की भूमि पर दुकानो को सडक के सामने लाने के लिए प्रशासन ने यह किया है।

मवई पुलिस और रूदौली तहसील प्रशासन ने भूमाफियाओं को अनुचित लाभ दिलाने के लिए उनके इशारे पर सैकड़ो ग़रीबो की रोजी रोटी को बर्बाद कर दिया।वही मवई थाने के दरोगा कर्मवीर सिंह पर कई दुकानदारो ने जबरन दुकान तोड़वाने का गम्भीर आरोप लगाया है।आरोप है कि वे पुलिस बल के साथ दुकानों को बर्बाद कर देने के लिए जेसीबी चालक को उकसाते नजर आए जिसका वीडियो भी लोगो ने बनाया है।लोगो ने बताया लोकनिर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन ने बिना कोई मानक और पूर्व नोटिस दिये ही वैध और अवैध दोनो निर्माण को तोड दिया है।जबकी चौराहे के दूसरे छोर पटरंगा रोड पर किसी भी अवैध निर्माण को नही ढहाया गया।