बेकसूर लोग परेशान न होने पाये-रामनरेश पासवान

185

अधिकारियों को निर्देश देते रामनरेश पासवान ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज-  रामनरेश पासवान उपाध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग लखनऊ द्वारा जनपद का भ्रमण एंव बैठक कर अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों की समस्याओं की निस्तारण हेतु लोक विभाग के निरीक्षण भवन में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

उन्होने बताया कि अधिकारी गण इनके सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी की दबाव में आकर भर्जी जाति प्रमाण पत्र न जारी किया जाय ताकि आयोग के समक्ष फर्जी केस न प्रस्तुत हो और आम व्यक्ति अनावश्यक भाग दौड न करना पड़े। उन्होंने कहा कि S c, S t से संबंधित मामले थानो में फर्जी तौर पर न दर्ज किया जाएं,बल्कि जाचोपरान्त ही मामले दर्ज किये जाएं।

ताकि इसमें बेकसूर लोग परेशान न होने पाये। बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर डी0के0 उपाध्याय ने बताया इस वर्ष माह जनवरी से अब तक कुल s c, s t .से सम्बन्धित 20 मामले प्राप्त हुए हैं, जिनका निस्तारण कर दिया गया है। वर्तमान में कोई मामला लम्बित नही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2021 -22 में अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न निषेध योजना में अब तक 36 मामलो में रू0 30 लाख 75 हजार की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। कोई भी वर्तमान समय में लम्बित नही है। उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय पर दो s c, s t छात्रावास संचालित है तथा राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल कक्षा 6 से 12 का निमार्ण प्रगति पर है।

इस पर उपाध्याक्ष ने सन्तोष वयक्त करते हुए आगे भी आधिकारियो को प्रभावी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,अपर उप जिलाधिकारी सदर मो0जसीम,उपस्थित रहे ।