बड़े बकायादारों के विरुद्ध विधुत ने चलाया अभियान

95

बड़े बकायादारों के विरुद्ध विधुत ने चलाया अभियान,181 कनेक्शन काटे गए,आठ लाख 35 हजार की राजस्व वसूली भी की गई।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर विद्युत वितरण उपखण्ड रुदौली में बिजली बिल के बकायेदारों के विरुद्ध एक बार फिर अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों की धर पकड़ आरम्भ हो गई है।उपखण्ड अधिकारी आरके सिंह के दिशा निर्देशन में अवर अभियंता विकास पाल ने टाउन में 28 कनेक्शन,अवर अभियंता विकास आर्य ने ग्रामीण क्षेत्र में 59 कनेक्शन,अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बाबा बाजार में 56 कनेक्शन,अवर अभियंता पटरंगा ने 38 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिया।जानकारी के अनुसार कनेक्शन काटने के अतिरिक्त लगभग आठ लाख 35 हजार की राजस्व वसूली भी की गई।वही एसडीओ आरके सिंह ने स्वयं टीम के साथ जाकर एक लाख के ऊपर बकायदारों के विद्युत कनेक्शन कटवाकर बिल भुगतान शीघ्र करवाने की नसीहत दी।विद्युत विभाग की अचानक हो रही छापेमारी से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भगदड़ मच गई।

फर्जी लाइनमैनों पर विद्युत विभाग द्वारा दर्ज करवाया जा रहा मुकदमा…..

रूदौली क्षेत्र में घूम रहे फर्जी लाइनमैनो पर भी विद्युत विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।जिसके क्रम में पिछले दिनों एक एफआईआर फर्जी लाइनमैन के ऊपर दर्ज हो चुकी है जबकि दूसरी एफआईआर दर्ज करने के लिए अवर अभियंता विकास आर्या ने शुक्रवार को तहरीर रुदौली कोतवाली में दी है।जिसमे फर्जी लाइनमैन राम प्रकाश पुत्र छोटे लाल निवासी रौजागांव के विरुद्ध फर्जी तरीके से पैसे लेकर बिना शट डाउन के कटे हुए कनेक्शन को जोड़ने व मीटर लगाने का आरोप है।एसडीओ आर0के0 सिंह ने बताया कि सभी अवर अभियंता को फर्जी लाइनमैनो पर मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया गया है,हमारा लक्ष्य शासन की मंशा अनुरूप अधिक से अधिक राजस्व जमा कराना है।