भाकियू ने तहसील परिसर में एक दिवसीय किया अनशन

136

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर – भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने तहसील प्रांगण में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय अनशन कर धरना स्थल पर शहीद हुए किसानों व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शोक सभा आयोजित की व किसानों एवं अधिवक्ताओ के साथ 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


प्रदेश सचिव श्री दुबे ने कहा कि किसान विरोधी तीनों बिल जब तक वापस नहीं लिए जाएंगे व एमएसपी को गारंटी कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे एवं किसानों व आम जनता को आंदोलन में अपनी सहभागिता प्रदान किए जाने की अपील की।उत्तर प्रदेश के किसानों के उत्पीड़न को लेकर प्रदेश के किसानों में काफी रोष है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी,महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी,रमेश शुक्ला,साहेब सरन वर्मा,राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,उत्तम वर्मा,कुलभूषण यादव,गोरखनाथ तिवारी,अली हैदर,राजन सिंह,रामसुख वर्मा,मोहम्मद अली सब्बू,देशराज यादव,अंगद यादव,सालिकराम यादव,देव शरण तिवारी,सर्वेश कुमार,विजय प्रताप,प्रेम कुमार कुमार,सुखदेव,रजनीश कश्यप,रामस्वरूप सहित काफी संख्या में किसान सभा में शामिल हुए।