भाजपा सरकार के विकास का आईना दिखाती रुदौली नगर की सड़कें

110

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व ताहिर रिज़वी

अयोध्या, भेलसर कहावत मशहूर है कि किसी शहर या नगर के विकास को देखना हो तो वहां की सड़कों को देखकर महसूस किया जा सकता है के क्षेत्र का विकास कितना हुआ है।ठीक उसी तरह से रुदौली तहसील क्षेत्र में प्रवेश करते ही आप बखूबी अंदाजा लगा सकते है कि रुदौली शहर का विकास कितना हुआ है।

विकास की तस्वीर देखनी हो तो सबसे पहले रुदौली नगर से नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़क जो रुदौली नगर के बीचों बीच से होकर देवकाली मंदिर होते राष्टीय राजमार्ग को जोड़ती है की हालत को देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं।ऐसा नहीं है कि इस मार्ग पर बहुत ज्यादा आवागमन नहीं होता है,रुदौली रेलवे लाइन पर बन रहे ओवर ब्रिज की वजह से रुदौली भेलसर  मार्ग काफी समय से बंद है जिसकी वजह से रुदौली नगर से जिला मुख्यालय जाने के लिए सबसे उपयुक्त सड़क यही देवकली मंदिर मार्ग ही है।जिसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है रुदौली नगर से आवागमन करने वाले सैकड़ों की संख्या में डंपर,बसों के साथ छोटे बड़े वाहन के साथ प्रतिदिन कोई न कोई विधायक या नेता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का भी आवागमन इसी रास्ते से होता रहता है।परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नही ली।

बिल्कुल ऐसी ही हालात रुदौली से नहर पटरी व गुलचप्पा होते हुए कूढ़ा सादात को जाने वाले मार्ग की है।इस मार्ग से अधिकतर लखनऊ की ओर जाने वाले लोगो का निकलना होता है।इस मार्ग की हालत भी एकदम जर्जर हो गई है।इसके अलावा रूदौली क्षेत्र की जिन सड़कों की हालत जर्जर उनमें रुदौली सैदपुर मार्ग,रुदौली बाबा बाजार इंहोना मार्ग,नवाब बाजार नयागंज मार्ग,रुदौली अमानीगंज मार्ग,रुदौली रोज़ागॉव मार्ग समेत  रुदौली नगर की अधिकांश मार्गों की हालत खस्ता बनी हुई है।पूर्व मंत्री /पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मिया ने बताया कि डॉक्टर ओहरी से देवकाली मंदिर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क पूर्वनाचल विकास निधि राज्यांश के अंतर्गत 2 करोड़ की राशि से मेरे कार्यकाल में निर्माण करवाया गया था वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा रुदौली नगर के साथ सौतेला व्यहार किया जा रहा है जिसका जवाब रुदौली की जनता 2022 के चुनाव में देगी।