मंत्रिपरिषद के निर्णय-जेवर के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण पर अनुमोदन

80

नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में।


मंत्रिपरिषद ने  Project Monitoring and Implementation Committee (PMIC) की बैठक दिनांक 03 दिसम्बर, 2020 में की गयी संस्तुतियों को अनुमोदित करते हुए नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर पर अतिरिक्त रनवे का निर्माण कराए जाने के निमित्त कन्सल्टेण्ट द्वारा तैयार की गई फीजिबिलिटी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, अक्टूबर, 2020 पर अनुमोदन प्रदान कर दिया है। साथ ही, मंत्रिपरिषद ने  phase-1/stage-2  के लिए 1365 हेक्टेयर भूमि का क्रय/अधिग्रहण भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013  (The Right to Fair Compensation and Transparency in Land Acquisition, Rehabilitation and Resettlement Act, 2013) में विहित व्यवस्थानुसार किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा परियोजना के सम्बन्ध में समय-समय पर यथा आवश्यकतानुसार निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किया गया है।ज्ञातव्य है कि नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट में चरणबद्ध ढंग से 05 रनवे विकसित किए जाएंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिवर्ष 08 मिलियन टन कार्गो तथा 23 मिलियन यात्रियों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। पूर्ण रूप से विकसित होने के पश्चात् यह एयरपोर्ट दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।