मंदसौर की घटना पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

91

मंदसौर की घटना पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर जिले में राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन, मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरएसएस कार्यकर्ताओं की हो तत्काल गिरफ्तारी – शाहनवाज आलम

लखनऊ – अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में संघ परिवार से जुड़े अराजक तत्वों द्वारा पुलिस की मिलीभगत से मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना के मुद्दे पर हर जिले में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि 29 दिसम्बर को आरएसएस से जुड़े साम्प्रदायिक आतंकियों ने पुलिस के सहयोग से मुस्लिम मोहल्लों से भड़काऊ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और पुलिस के सामने ही मस्जिद में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कार्यवाई करने के बजाए संघी अपराधियों को बचाया और उल्टे मुसलमानों को ही पकड़ कर जेल में डाल दिया।

शाहनवाज आलम ने कहा कि राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार से उक्त घटना में शामिल आरएसएस के कार्यकर्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करने, बेगुनाहों को रिहा करने और क्षतिग्रस्त मस्जिद को प्रशासन द्वारा तत्काल बनवाने की मांग की गई है।