मऊ जनपद पुलिस द्वारा 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार

85

जनपद जालौन थाना कोतवाली उरई व क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उरई बाईपास रोड के पास से साईं पैलेस के पास बनी पुलिया से एक ट्रक में लदी 20 लाख रुपए कीमत की 500 पेटी अवैध देसी शराब बरामद करते हुए अभियुक्तगण सत्यभान निवासी नया बांस थाना सांपला रोहतक हरियाणा, अजय निवासी थाना महम रोहतक हरियाणा व विकास निवासी थाना सापला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है.जनपद चंदौली थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा दुलहीपुर के पास से रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को दामोदरदास के पोखरा/चंदासी बुथ के पास रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस टीम पर पिस्टल से फायर कर दिए जिसमें जवाबी कार्यवाही में एक व्यक्ति अशोक यादव निवासी सीर गोवर्धनपुर थाना लंका जनपद वाराणसी के बाएं हाथ पर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया व दूसरा व्यक्ति फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है जो थाना लंका का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है जो हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित चल रहा था तथा थाना लंका,थाना कैंट जनपद वाराणसी व थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

जनपद मऊ जनपद पुलिस द्वारा 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 104 लीटर अवैध शराब बरामद की है जबकि थाना घोसी पुलिस द्वारा विशाल कोहली निवासी मेवाड़ीकला थाना हलधरपुर के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.

जनपद पीलीभीत पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया है. इसके अतिरिक्त शस्त्र अधिनियम के 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अवैध तमंचे व 01 अवैध असलहा फैक्ट्री मेड मय कारतूस बरामद किया गया है. चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये एक अभियुक्त से 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई है व 04 वांछित अभियुक्त सहित कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है.

जनपद बुलन्दशहर थाना खुर्जा निवासी लवी ठाकुर की हत्या करने की फिराक में आये 05 अभियुक्तगण- मनोज उर्फ मार्शल निवासी रामगढ़ी थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर, खलीफा उर्फ गौरव चौधरी निवासी कस्बा व थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर, सचिन निवासी विजयनगर थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर, कुनाल उर्फ गौतम उर्फ सौरभ सौलंकी निवासी टैना गोसपुर थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर, राॅकी जादौन उर्फ दीतेन्द्र सिंह निवासी ज्ञानलोक कालौनी कस्बा व थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर को 04 तमंचे व 01 देशी पिस्टल व कारतूस एवं क्विड गाडी सहित थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण का खुर्जा निवासी लवी ठाकुर से प्राईवेट बस अड्डों के एजेंट व क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है.