मजिस्ट्रेट की निगरानी चला चेकिंग अभियान

82

मजिस्ट्रेट की निगरानी चला चेकिंग अभियान,बिना माक्स के 68 के विरूद्ध कार्यवाही कर हुआ जुर्माना।

अयोध्या, भेलसर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा बढ़ते कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले में गठित की गई टीम ने वृहस्पतिवार को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए रुदौली कोतवाली क्षेत्र में बिना मास्क के 68 लोगों का चालान कर उनसे जुर्माने की वसूली की गई।

कोतवाल केके यादव ने बताया कि नगर में नियुक्त मजिस्ट्रेट अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह व कस्बा इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार ने बिना मास्क के 18 लोगों का चालान कर उनसे जुर्माने की वसूली की।भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र में चौकी इंचार्ज विनय यादव व का0 ताहिर,कुलदीप व जितेंद्र के साथ बिना मास्क के 10 लोगों का चालान कर उनसे जुर्माने की वसूली की।शुजागंज में मजिस्ट्रेट पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव के साथ उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बिना माक्स के लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5 व्यक्तियों का कोविड-19 के उल्लंघन के में जुर्माना वसूला गया।कोतवाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुल 68 लोगों का कोविड-19 के उल्लंघन व बिना मास्क वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनसे जुर्माने की वसूली की गई।