महर्षि वाल्मीकि जयंती पर रामायण पाठ एवं भजन कार्यक्रमों का अवलोकन

95

महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर जनपद में धूम-धाम से मनायी जा रही वाल्मीकि जयंती।


अयोध्या, जिलाधिकारी द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कनक भवन हनुमानगढ़ी में जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित रामायण पाठ एवं भजन कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 वैभव शर्मा व क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी लवकुश द्विवेदी भी रहे उपस्थित। हर मंदिरो में बड़ी श्रद्धा के साथ महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यापर्ण कर याद किया गया ओर उनके आर्दशो के बारे में बताया गया।

      संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि अमावा मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन के साथ ही दशरथ महल, मत गजेन्द्र नाथ, बिड़ला मन्दिर, वाल्मीकि भवन, सरयू आरती स्थल नयाघाट, जानकी महल, हनुमान बाग, दिगम्बर अखाड़ा, तपस्वी जी की छावनी, बड़ा भक्तमाल, मणि पर्वत, यज्ञवेदी सीताकुण्ड, अशर्फी भवन, झुनकी घाट, बड़ी देवकाली, नया पुरवा वाल्मीकि मन्दिर कैन्ट, गुप्तार घाट, भरत हनुमान मिलन मंदिर, भरत कुण्ड, राम जानकी मंदिर, भरत कुण्ड तथा ढेमवा घाट आदि मंदिरों/स्थलों पर भी वाल्मीकि रामायण में चिन्हित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों से जनमानस को जोड़ने के लिए वाल्मीकि रामायण पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।