महिला सभा बूथ एवं सेक्टर कमेटियां गठित घर-घर पहुचायेंगी अखिलेश की नीतियाँ

87

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, लखनऊ पर समाजवादी महिला सभा की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव एवं संचालन महिला सभा जिला उपाध्यक्ष डाॅ0 मंजू यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि मौजूद रहे।


जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए महिला सभा अपने प्रकोष्ठ की सभी पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने बूथ एवं सेक्टर पर 11-11 महिलाओं की कमेटियां गठित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने हेतु महिला संगठन को और अधिक मजबूत करने पर भी मंथन किया गया।


महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष सुषमा निर्मल की माता जी के आकस्मिक निधन हो जाने पर एवं बदायूं जिले की आंगनबाड़ी सहायिका के साथ हुई हैवानियत के बाद निर्मम हत्या की गयी। जिस पर जिला समाजवादी पार्टी एवं महिला सभा की पदाधिकारियों द्वारा दोनों दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा।


बैठक में महिला सभा जिला महासचिव कामिनी पटेल, जिला उपाध्यक्ष ममता रावत, मीनू यादव, विधानसभा अध्यक्षों में सुमन यादव, जूही सिंह, सीमा लोधी, जिला सचिव लक्ष्मी यादव, उमा मिश्रा, सुनीता यादव, रश्मि यादव, आशा देवी, ममता यादव, सीमा यादव, शुबी खान, ममता वर्मा, बीना पाल, जूली सिंह एवं माधुरी यादव उपस्थित रहीं।