मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी को सीबीएससी बोर्ड की मान्यता मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

108

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर मिलिनिय एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के प्रबन्धक डाक्टर आरएच अंसारी व प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि हम लोगों को आप लोगों से कुछ बातें साझा करने पर बेहद ख़ुशी मह्सूस हो रही है कि अब आप सब के सहयोग से हमारे क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु पहले की तरह कहीँ दूर दराज लखनऊ या अन्य शहरों को जाने की आवश्यकता नहीं है।क्यूँकि अयोध्या जिले की रुदौली तहसील क्षेत्र के निकट ही भेलसर में स्थित मिलेनियम एजुकेशनल एकैडमी को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर लोगों में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद जाग उठी है एवं क्षेत्र में काफी हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।

प्रबन्धक डाक्टर आरएच अंसारी ने कहा

मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर आरएच अंसारी ने अपनी खुशी का इज़हार क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी में मिठाई बाँट कर किया।डाक्टर आरएच अंसारी ने कहा कि अब शिक्षा की ज्योति हमें घर घर तक पहुंचानी है जिसके लिए ठीक हम इसी तरह आपके सभी लीगों के बीच बने रहते हुए हर बच्चे बच्चे तक उच्च शिक्षा पहुंचाने में अपना पूरा योगदान देते रहेंगे और इसी तरह आप सभी लोगों के सहयोग की हमें आवश्यकता है।

प्रधानाचार्या नर्मदा सिंह ने कहा

मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती नर्मदा सिंह ने भी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम आपके बच्चों में शिक्षा के स्तर एवं अनुशासन प्रियता को बढ़ाने का हर सफ़ल एवं अथक प्रयास करते रहेंगे।

प्रधानाचार्य श्रीमती नर्मदा सिंह ने इस बात की भी जानकारी देते हुए कहा कि हम औऱ हमारा स्टाफ़ हमारे प्रदेश की राजधानी एवं शिक्षा का गढ़ माने जाने वाले बड़े शहर लखनऊ से ही यहाँ बच्चों की शिक्षा दिक्षा करने आए हैं ऐसे में आप को हम से अध्यन अध्यापन प्रणाली एवं शिक्षा का स्तर बड़े शहरों जैसा ही मिलने की आशा करनी चाहिए और हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस क्षेत्र के कोने कोने को शिक्षा का वही स्तर प्रदान करें जो कि बड़े शहरों में किया जाता है।”

एकेडमी प्रशासन एवं समस्त स्टाफ़ आप सब क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए आपके बच्चों का भविष्य सकारात्मक पथ पर निखारने में प्रशंसनीय सहयोग,अथक योगदान एवं प्रयासों का वचन देता है।