मुख्यमंत्री अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में ‘हुनर हाट’ का करेंगे उद्घाटन

117

मुख्यमंत्री कल 23 जनवरी, 2021 को अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे‘हुनर हाट’ में देश भर के शिल्पकारों, कारीगरों, दस्तकारों के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजनइस वर्ष प्रदेश सरकार की ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना को ‘हुनर हाट’ से जोड़ा गयाओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी में राज्य के समस्त 75 जनपदों के परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा‘हुनर हाट’ का आयोजन ‘मेक इन इण्डिया’, स्टैण्ड अप इण्डिया’ और स्टार्ट अप के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहायक


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 23 जनवरी, 2021 को अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे। ‘हुनर  हाट’ का आयोजन 04 फरवरी, 2021 तक किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘हुनर हाट’ में आत्मनिर्भर भारत तथा ‘वोकल फाॅर लोकल’ की थीम के साथ क्राफ्ट, क्यूजिन और कल्चर को सम्मिलित किया गया है।

‘हुनर हाट’ का आयोजन केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ‘हुनर हाट’ का आयोजन ‘मेक इन इण्डिया’, स्टैण्ड अप इण्डिया’ और स्टार्ट अप के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहायक होगा।

‘हुनर हाट’ में देश भर के शिल्पकारों, कारीगरों, दस्तकारों के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस वर्ष प्रदेश सरकार की ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना को इस आयोजन से जोड़ा गया है। इसके अन्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी में राज्य के समस्त 75 जनपदों के परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। लखनऊ में आयोजित ‘हुनर हाट’ में उत्तर प्रदेश सहित असम, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से आए हुनर के उस्ताद प्रतिभाग करेंगे।

‘हुनर हाट’ का उद्देश्य प्रतिभाशाली कलाकारों को प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराना, भारतीय कारीगरों और शिल्पकारों के विश्वसनीय ब्राण्ड का निर्माण, भारतीय धरोहर को बढ़ावा देने वाले कारीगरों व शिल्पकारों की उन्नति तथा शिल्पकारों और कारीगरों को सशक्त बनाते हुए उन्हें लघु उद्यमी के रूप में विकसित करना है।

मुख्यमंत्री कल दिनांक 23 जनवरी, 2021 को नोएडा इण्डोर स्टेडियम का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 23 जनवरी, 2021 को नोएडा इण्डोर स्टेडियम का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 101 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित इण्डोर स्टेडियम का क्षेत्रफल 8,040 वर्ग मीटर है। बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम में कुल 4,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। प्रवक्ता ने बताया कि इस इण्डोर स्टेडियम में बैडमिण्टन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, वॉलीबाॅल, जिमनास्टिक, जूडो, रेसलिंग, फेन्सिंग, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, ताइक्वाण्डो आदि खेलांे का आयोजन किया जा सकेगा। बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा सकता है।