मुख्यमंत्री और सचिन पायलट में समन्वय के लिए बनी कमेटी

69

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में समन्वय के लिए बनी कमेटी अभी भी काम कर रही है।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के जयपुर आग मन पर मुख्यमंत्री ने लंच दिया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षसोनिया गांधी के विश्वास पात्र माने जाने वाले राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल 13 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर में रहे। वेणुगोपाल राजस्थान से ही राज्यसभा के सांसद हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में वेणुगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच समन्वय को लेकर बनी कमेटी का काम अभी भी जारी है। कमेटी के परिणाम जल्द सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि उनका आज का दौरा राजनीतिक नहीं है। वे राज्य सभा की पर्यटन समिति के सदस्य हैं, इसलिए राजस्थान के पर्यटन विकास पर अधिकारियों से बात करने आए हैं। वेणुगोपाल के जयपुर आग मन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंच का आयोजन किया। इस लंच में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री के आवास पर ही सरकार और संगठन को लेकर लंबा विचार विमर्श किया। डोटासरा ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन की जानकारी भी वेणुगोपाल को दी। यहां यह उल्लेखनीय है कि गत जुलाई-अगस्त में सचिन पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने सरकार और संगठन में समन्वय के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी का अध्यक्ष अहमद पटेल को बनाया गया था। जबकि वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन को सदस्य बनाया गया। अहमद पटेल के निधन के बाद समन्वय समिति को लेकर संशय हो गया था, लेकिन अब वेणुगोपाल गोपाल ने स्पष्ट किया है कि समिति का काम जारी है। यानि अब वेणुगोपाल अजय माकन मिलकर समिति का काम आगे बढ़ा रहे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में सचिन पायलट के समर्थकों को भी शामिल किया गया है। मंत्री मंडल का विस्तार भी अपेक्षित है। देखना होगा कि सचिन पायलट के कितने विधायकों को मंत्री पद दिया जाता है।