यदुकुल जनस्वाभिमान सेवा समिति कृषि बिल के खिलाफ

124

बिजनौर के ललई खेड़ा गाँव में आशुतोष सिंह ‘आशु’ के आवास पर मनाई गयी यदुकुल जनस्वाभिमान सेवा समिति की छठवीं वर्षगाँठ।

लखनऊ, यदुकुल जनस्वाभिमान सेवा समिति की छठवीं वर्षगाँठ बिजनौर स्थित ललई खेड़ा गाँव में आशुतोष सिंह ‘आशु’ के आवास पर मनाई गयी । इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ कड़ाके की ठंढ में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए चिंता ज़ाहिर की और संगठन ने किसानों का पक्ष लेते हुए मंच के माध्यम से तीनों बिलों को वापस लेने का भारत सरकार से आग्रह किया, संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव गुड्डु ने बताया क्योंकि भारत हमेशा से कृषि प्रधान देश रहा है और कृषि हमारा मुख्य व्यवसाय रहा है।

भारत सरकार उद्योगपतियों के साथ साज़िश करके देश के किसानों से उनका मुख्य व्यवसाय छीनने का प्रयास कर रही है, हमारा संगठन किसानों के साथ और हम भारत सरकार के किसानों को बर्बाद करके उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुँचाने के इस नापाक इरादे को पूरा होने नहीं देंगे, लखनऊ ज़िलाअध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया की नए क़ानूनों के माध्यम से सरकार जमाख़ोरी को बढ़ावा दे रही है जिससे बेतहाशा मँहगाई बढ़ेगी और आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो जाएगी।

देश में युवा बेरोज़गार है जिसकी वजह से क्राइम बढ़ रहा है, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव जी ने वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए संगठन में सभी पिछड़ी और दलित जातियों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने समर्थन किया, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया भाजपा और RSS मिल कर हमारे समाज के ख़िलाफ़ साज़िश करके यादव समाज को बदनाम कर रही, यादवों को फ़र्ज़ी एंकाउंटर करके डराया जा रहा है,यादव समाज को खलनायक बताकर दूसरी जातियों में में यादवों के ख़िलाफ़ घृणा पैदा कर रही है जिससे के पिछड़ा और दलित समाज बिखर जाए और भाजपा/RSS आरक्षण ख़त्म करके, शिक्षा वंचित करके हमें फिर से ग़ुलाम बना कर राज कर सकें।

समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की बात से सहमति जताते हुए पिछड़ी और दलित जातियों को भी साथ जोड़कर देश में समानता लाने और देश को प्रगति के रास्ते पे ले जाने का संकल्प लिया। मुख्य रुप से पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लखनऊ राम स्वरूप यादव, पूर्व चेयरमैन गोसाईगंज बृजेश यादव, महामंत्री बार एसोसिएशन जितेंद्र यादव जीतू, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव, प्रदेश महासचिव हरिकेश यादव ‘प्रधान’, कोषाध्यक्ष मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष अनार सिंह यादव ‘अन्नू’, रमेश यादव, मनीष यादव, उदयभान सिंह यादव, लखनऊ ज़िलाअध्यक्ष सुजीत यादव, फ़ैज़ाबाद ज़िला अध्यक्ष चिंटू सागर और हरदोई ज़िलाअध्यक्ष हरिसहचंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ भारत सिंह यादव, भारतीय किसान यूनियन संघ जनशक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह यादव, मनीष यादव, बृजेश यादव , भूमि विकास बैंक अध्यक्ष मोहनलालगंज अनिल यादव जी, प्रत्युष सिंह यादव अविनाश सिंह यादव सूर्यांश यादव संदीप यादव लालू समरपाल यादव आनंद यादव अमित यादव अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।