योगी मंत्रिमंडल पर कोरोना का कहर

98

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, कई गणमान्य लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोना योद्धाओं से लेकर नेताओं तक और अभिनेताओं से लेकर आम आदमी तक सभी लोग इस भीषण महामारी से त्रस्त हैं.उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है.उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

बिसवा से भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव. यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईएएस राजशेखर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव के बाद राजधानी स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों की निगरानी उनका इलाज शुरू हो गया है.

योगी सरकार के मंत्रियों पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. इससे पहले योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं.अतुल गर्ग नौवें मंत्री के रूप में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.इससे पहले केंद्र सरकार में भी गृहमंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो गया है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को लेकर अब तक योगी सरकार के नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.