रजिस्टर्ड कृषकों की सूची 24 घंटे में उपलब्ध कराने के निर्देश

118

अयोध्या – मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल  व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंडलायुक्त कार्यालय में जनपद अयोध्या में धान क्रय केंद्रों से धान के उठान, किसानों के धान मूल्य के भुगतान तथा धान विक्रय करने हेतु बने रजिस्टर्ड कृषकों की स्थिति आदि बिन्दुओ पर गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने डिप्टी आरएमओ से केंद्रवार धान विक्रय हेतु अवशेष रजिस्टर्ड कृषकों की जानकारी ली तथा अब तक धान विक्रय हेतु रजिस्टर्ड कृषकों के टोकन जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने डिप्टी आरएमओ को 4 जनवरी से पहले रजिस्टर्ड तथा 5 जनवरी से अब तक धान विक्रय हेतु रजिस्टर्ड कृषकों की अलग-अलग केन्द्रवार सूची 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने तथा 4 जनवरी तक रजिस्टर्ड कृषको को प्राथमिकता पर रखकर धान विक्रय हेतु कृषकों को तिथि व क्रय केंद्र निर्धारित कर टोकन लिस्ट की सूची 24 घंटे में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिसके उपरांत धान क्रय हेतु जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से फोन पर कृषको से संपर्क कर उन्हें धान विक्रय हेतु क्रय केंद्र का नाम व तिथि से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने डिप्टी आरएमओ को क्रय केंद्रों का भ्रमण करके तथा धान क्रय व क्रय केंद्रों से धान के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जनपद में धान क्रय हेतु निर्धारित लक्ष्य 60 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 64 हजार 930 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है जो लक्ष्य का 108 प्रतिशत है। जिसमें 1354 कृषको का धान क्रय किया गया है।

उन्होंने बताया कि कुल क्रय के सापेक्ष भुगतान की स्थिति 79.05 प्रतिशत है, मंडलायुक्त ने भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला क्रये प्रभारी गोरेलाल शुक्ला, संभागीय खाद्य नियंत्रक एसएन पाण्डे डिप्टी आरएमओ अजीत सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी व केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।