राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस- मनीष बंसल

94

 लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्रातः 8ः00 बजे प्राइमरी विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी तथा माध्यमिक विद्यालय की रैली निकाली जाएगी जिसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ होगें।

प्रातः 9ः00 लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ होगें। प्रातः 11ः00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। जिसके संयोजक जिला विकास अधिकारी लखनऊ होगें।

उन्होने बताया कि 12ः00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जाएगा जिसके संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वयं सेवा संस्था द्वारा किया जाएगा। अपराहन 1ः00 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण का कार्यक्रम जिला समाज कल्याण अधिकारी व स्वयं सेवा संस्था द्वारा किया जाएगा। अपराहन 2ः00 बजे भाषण प्रतियोगिता सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया जाएगा। जिस का संयोजन प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अलीगंज द्वारा किया जाएगा। अपराहन 4ः00 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी लखनऊ द्वारा किया जाएगा।

इसके साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में अपने कार्यालय में मनाये तथा प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय अखण्ता की शपथ ग्रहण कराना सुनिश्चित करें।