राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्कूल ड्रेस सिलाई एवं आवंटन कार्य

156

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रतापगढ़ स्कूल ड्रेस सिलाई एवं आवंटन कार्य उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रतापगढ़.

NRLM योजना अंतर्गत गठित लगभग 160 से अधिक समूहों से जुड़ी लगभग 450 से अधिक समूह की महिलाओं द्वारा बच्चों के स्कूल uniform सिले जा रहे हैं… एन सभी समूहों की देखभाल, आवश्यक सहयोग एवं समस्त रिकार्ड जनपद के 6 संकुल संघों द्वारा रखा जा रहा है..समूह अपने स्वयं के पैसे से ड्रेस निर्माण हेतु समस्त सामग्री खुद खरीद रहे हैं…सामग्री की गुणवत्ता BSA महोदय द्वारा स्वयं परखी जा रही है…कई सिलाई केंद्रों का निरीक्षण CDO sir द्वारा भी किया गया है..स्कूल uniform का पूरा पैसा सीधे समूहों के बचत खाते में हस्तांतरित होगा ताकि कोई भी बिचौलिया गरीब महिलाओं के पैसे में सेंध ना लगा सके…विद्यालय प्रबंध समिति गुणवत्ता पूर्ण तैयार किए जा रहे ड्रेस को प्राप्त कर ही सीधे समूहों के नाम से ही चेक काटेंगे.
उक्त कार्य की ज़मीनी हकीकत को समझ कर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया ने भी समूहों द्वारा किए जा रहे इस कार्य को प्राथमिकता से समय समय पर प्रकाशित कर महिलाओं की हौसला बढ़ाने का प्रशंसनीय कार्य किया है.. DM sir की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लगातार उक्त कार्य की समीक्षा की जा रही है.