रुदौली आवागमन वाले दोनों मार्ग गड्ढों में तब्दील

135

रेलवे क्रासिंग बन्द होने के कारण बाई पास मार्गो पर चलना खतरे से खाली नहीं,रुदौली आवागमन वाले दोनों बाईपास मार्ग हुए गड्ढों में तब्दील मार्ग पर राहगीरों का चलना मुश्किल।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर रुदौली भेलसर मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज निर्माण के लिए बंद होने के बाद रुदौली के बाईपास मार्गों की दशा काफी दयनीय हो गई है।बाई पास मार्गो पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसपर राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं है।सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की अंतिम तिथि तक मार्गों की दशा में कोई सुधार नहीं हो सका है।

रुदौली रेलवे क्रॉसिंग पर बीते 2 वर्षों से सेतु निगम और रेलवे विभाग ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है। 11अक्टूबर को रेलवे विभाग ने भेलसर रुदौली मार्ग पर अपना पिलर बनाने के लिए रेलवे क्रासिंग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण रुदौली शहर वासियों के आवागमन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहिया पुल से गौरिया मऊ होते हुए रुदौली आने वाले मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग के रौजागांव से रुदौली आने वाले मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग के कूढा सादात से गुल चप्पा वाया शारदा सहायक नहर होते हुए रुदौली को आने जाने वाले मार्ग की दशा अत्यन्त खराब हो गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग से कूढा के पास से रुदौली जाने वाले मार्ग पर बड़े बड़े पत्थर के टुकड़े उजड़ कर सड़क गड्ढों में तबदील हो गई इस मार्ग पर राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं है।क्योंकि सड़क की बजड़िया उखड़ गई है और इन सड़क मार्गो पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं।टूटी हुई सड़कों को सही कराने के लिए स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को कई बार मांगपत्र भी दिया लेकिन इन मार्गों की दशा में अभी तक कोई सुधार नहीं हो सका है बल्कि मार्ग ओर बजड़ी उजड़ने से मार्ग और भी जर्जर हालत में हो गया है।वहीं लोहिया पुल मार्ग से रुदौली की लगभग 6 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों की संख्या में गड्ढे मौजूद हैं।कूढा सादात के पास से रुदौली जाने वाले गुलचप्पा मार्ग से शारदा सहायक नहर तक लगे खडंजा मार्ग के बीच में कई स्थानों पर खडंजा धस गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग से कूढ़ा सादात गांव के पास गुलचपा से नहर कोठी तक डामर रोड दर्जनों जगहों से टूटकर बजड़ी उजड़ हुई और सड़क मार्ग पर जगह जगह दर्जनों गड्ढे मौजूद हैं जिसपर लोगों का चलना खतरे से खाली नहीं है।इन मार्गों की मरम्मत न होने से अब तक दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके हैं आए दिन इन मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों के कारण सड़क पर हुए गड्ढों में फंस जाने से यातायात भी बाधित हो जाता है।ऊबड़ खाबड़ सड़कों को गड्ढामुक्त करने के नाम पर खानापूर्ति की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य कराया गया था।लेकिन ठेकेदार द्वारा गड्ढा भरने के नाम पर मात्र लीपा पोती की गई है।गड्ढा मुक्त अभियान की अंतिम तिथि बीतने के बाद भी रुदौली शहर को आने वाले इन मार्गों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है।क्षेत्र के ग़ुलाम अंसारी,अख्तर अली खान,गया शंकर एडवोकेट,अब्दुल रहीम,शकील अंसारी,आकिब खान,साहेब सरन वर्मा,अतीक़ सिद्दीकी,विजय कुमार गुप्ता,एखलाक राजा,हसन शेख,शमसुल हक़,राम सुरेश वर्मा,मोहम्मद अलीम आदि लोगों ने राहगीरों के आवागमन के लिए बाई पास मार्गो को गड्ढा मुक्त किये जाने व दोनों बाई पास मार्गो को जनहित में दुरुस्त कराने की माग जिलाधिकारी से की है।