रुदौली तहसील वापसी की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन

85

रुदौली तहसील वापसी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, रुदौली तहसील को फैजाबाद(अयोध्या)से पृथक कर पूर्ववत बाराबंकी में मिलाने की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बाराबंकी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर(नवाब गंज)अभय कुमार पांडेय को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि हमेशा रुदौली जनपद बाराबंकी का अंग रही है लेकिन बसपा सरकार में रुदौली को बाराबंकी से काट कर फैजाबाद में जबरन मिला दिया गया था,बाद में मुलायम सिंह सरकार में पुनः बाराबंकी में जोड़ दिया गया था।पुनः सत्ता में आते ही मायावती जी ने रुदौली को फैजाबाद में वर्ष 2007 में मिला दिया था तभी से रुदौली वापसी की मांग को लेकर अधिवक्ता आंदोलित हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधान सभा चुनाव से पूर्व एक सभा मे वायदा किया था कि सरकार बनते ही रुदौली को पुनः बाराबंकी में मिला दिया जायेगा लेकिन अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों है।इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबा जगत बहादुर सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमीनुद्दीन,अशोक वर्मा,महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, राकेश तिवारी,मो0 एखलाक,लल्लन यादव,कौशल किशोर त्रिपाठी,आर०पी० गौतम,सी०बी० सिंह,रामगोपाल शुक्ला,राकेश यादव,ओ०पी० यादव,किस्मत अली,लईक अहमद,फ़रीद अहमद,मो0तालिब,हुमायूँ नईम खाँ,मो0 शमीम,सतीश पांडेय,विनोद यादव,रितेष मिश्रा,इशरत खान,रामसरन यादव,भानु प्रतापसिंह,अशोक द्विवेदी,महेंद्र सिंह,रईस क़ादरी,राजू सोनी,मदन लाल यादव आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।