रुदौली पूरे खान मोहल्ला की नई बस्ती बनी टापू

95

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रुदौली के मोहल्ला पुरेखान मोहल्ला की बैरवाली बाग के सामने नई कालोनी बरिश का पानी भर जाने से डरावनी शक्ल अख्तियार कर चुकी है।लोग पानी से घुस कर आने जाने को मजबूर हो गए हैं।वहाँ के निवासी अमीर खान और अहमद खान ने मौके पर पहुंचे काँग्रेस नगर अध्यक्ष तारीक़ रूदौलवी को अपना दुखड़ा सुनाकर अपने स्तर से कार्यवाही कराने को कहा।

तारीक़ रूदौलवी ने बताया कि कालोनी में पानी भरा है।वहाँ जब पैर रख्खा तो उनका खुद का पैर काँपने लगा।कालूनी में पानी इतना ऊपर भर गया है कि उनके खुद के पांव घुटने तक डूब गये।वहाँ अब रहने लायक नहीं है।यही वजह है कि वहाँ से आधे से ज़्यादा लोग पलायन कर चुके है।जिनका अलग कोई ठिकाना नही था वो आज भी इस खतरनाक कालूनी में रह रहे हैं जिसमे तालाब की शक्ल अख्तियार कर लिया है।जहाँ पर जहरीले जन्तु साँप,बिच्छू वगैरा पानी मे रहते हैं।श्री तारीक़ रूदौलवी ने बताया अगर रात बिरात कोई हादसा हो जाये तो वहां कोई मदद के लिए जा नहीं सकता।लोग उस कालूनी मे जाते हुए डरते हैं।जहां पर बड़े जिम्मेदार लोगों का मकान भी है पर यह जानकारी किसी को नहीं।

उस कालूनी मे अबतक न कोई जनप्रतिनिधि पहुचे हैं ना कोई नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी।आखिर यह जल भराव का जिम्मेदार कौन है और कौन इस समस्या का हल निकलेगा।यह कालूनी एक सज़ा बन गई हैं उन लोगों के लिए जो वहां पर रह रहें हैं।रोज़ मर्रा वाले कमाने वाले लोग पानी मे हल कर अपने काम पर जाने को मजबूर हैं।तारीक़ रूदौलवी ने बताया कि जहां आज हमारा कस्बा कोरोना की वजह से भयानक रूप ले चुका है।कई गली महल्ले सील हो रहे हैं ऐसी हालत में तमाम और जगहों पर बीमारी होने का खतरा हो चुका है।मियाद बोखार,निमोनया,टाइफाइड जैसी बीमारी अपना पैर पसार रही है।नगर पालिका परिषद रुदौली के अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है।पानी निकासी की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।