रुदौली वापसी की मांग को लेकर संघर्ष

173

रुदौली वापसी की मांग को लेकर संघर्ष अभी भी जारी,रुदौली वापसी सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर उतरे अधिवक्ता।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर/अयोध्या – रुदौली तहसील वापसी,अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट,युवा वकीलों को प्रोत्साहन भत्ता,टोल टैक्स माफी सहित पाँच सूत्रीय मांगो को लेकर जिला मुख्यालय के वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता को सौंपा।


बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह के नेतृत्व में कचेहरी प्रांगण से निकला जुलूस फैजाबाद अयोध्या राज मार्ग पर पहुंचा जहाँ आंशिक जाम लगाने के बाद जुलूस पी डब्ल्यू डी के डाक बंगला पहुंचा वहां पर एक मंत्री का प्रोग्राम नियत था जिला बार के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने एलान किया कि आज मंत्री का घेराव भी होगा।इस पर आनन फानन में कोतवाल पंकज सिंह भी भारी फोर्स के साथ पहुँच गये।

अपरजिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता भी मौजूद रहकर स्थिति नियंत्रित करने में लगे रहे।डाक बंगले में मौजूद राम नगर के विधायक शरद अवस्थी व हैदर गढ़ के विधायक बैजनाथ रावत भी सकते में आ गये।वकीलों की भारी भीड़ देख एडीएम ने सूचित कराया कि मंत्री जी को आने में विलंब है।इसके बाद जुलूस डाक बंगले से निकल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहाँ सभा मे तब्दील हो गया।

जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री नरेन्द्र वर्मा के संचालन में देर तक चली सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमीनुद्दीन,अशोक वर्मा,राकेश तिवारी,किस्मतअली,मुख्तार अहमद,लल्लन यादव,कौशल किशोर त्रिपाठी,हुमायूँ नईम खां,मो0शमीम,अनूप कल्याणी,रितेष मिश्रा,रईस कादरी,अशोक द्विवेदी,महेंद्र सिंह,सीबी सिंह,भानू सिंह,आरपी गौतम,ओमप्रकाश,अली जिबरान सिद्दीकी,शिव शंकर रावत,निहाल यार खान,संतोष कुमार,नरेन्द पांडेय,धर्मेन्द्र वर्मा,अमित शुक्ला,नरेश सिंह,शाहीन अख्तर,शिव राज यादव,अमित विश्वकर्मा,उत्तम श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव,अमरेश मौर्य,मो0तालिब,लईक अहमद,फरीद अहमद,राकेश यादव,मो0आसिफ,निशात अहमद,रमन लाल द्विवेदी सहित कई अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त कर रुदौली तहसील फैजाबाद से हटाकर बाराबंकी में पुनः मिलाने की मांग की।अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जनपद के वकीलों को टोल टैक्स से मुक्ति दिलाने के लिऐ जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।