लापता युवक के मामले में आया नया मोड़,अपहरण का मुकदमा दर्ज

230

 
लापता युवक के मामले में आया नया मोड़,अपहरण का मुकदमा दर्ज,आरोप में ग्राम प्रधान पुलिस की हिरासत में।

अनिल कुमार मिश्रा
भेलसर(अयोध्या)दस दिन पूर्व रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव मे घर से ही लापता हुए युवक के मामले में अब नया मोड़ आ गया है।गायब युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।अपहरण में ग्राम प्रधान को नामजद किया गया है।गायब युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।पहले पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी।मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक कोई क्लू उभर कर सामने नहीं आया है।गायब युवक दिनेश के पिता बसंतलाल ने बताया कि उनका पुत्र दिनेश कुमार(35)गत 14 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे दूसरे घर में चिराग जलाने के लिए गया था।तब से वापस नहीं आया।मोबाइल फोन भी नहीं मिला।फोन स्विच ऑफ बता रहा है।काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया।बुधवार को अपहरण दर्ज किया गया।पुलिस ने युवक की काल डिटेल खंगाली है।काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने गांव के प्रधान समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस तलाश नहीं पाई है।सीओ निपुण अग्रवाल ने कोतवाल व विवेचक के साथ काफी देर तक इस मामले की जांच पड़ताल की।पुलिस न तो युवक को  तलाश पाई है और न ही युवक का मोबाइल।परिजन किसी अनहोनी की आशंका की तरफ इशारा करते हैं।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करने व प्रधान को हिरासत में लेने की पुष्टि की।सीओ ने बताया कि लापता युवक की तलाश जारी है।