लॉक डाउन के बाद पहले समाधान दिवस में 80 शिकायतें दर्ज,5निस्तारित

85

लॉक डाउन के बाद पहले समाधान दिवस में 80 शिकायतें दर्ज,5निस्तारित,सभी शिकायतकर्ताओं की हुई कोरोना जांच,सभी रहे निगेटिव।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर, लॉकडाउन के बाद मंगलवार से शुरू हुए समाधान दिवस में 80 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। रूदौली तहसील में लॉक डाउन के बाद एडीएम प्रशासन संतोष कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया।समाधान दिवस में आये सभी फरियादियों की सबसे पहले कोरोना जाँच हुई वही शिकायतकर्ता अपने फरियाद लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हो सके जिनकी रिपोर्ट निगेटिव रही।

एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कुल 80 शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर आये जिनकी सबसे पहले कोरोना जाँच कराई गई।रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्की शिकायत की सुनवाई की गई।पेश हुए सभी 80 शिकायत कर्ताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी।बताया कि 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष के निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार दिग्विजयसिंह,तहसीलदार न्यायिक प्रज्ञा सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली केके यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा रतन कुमार शर्मा,एसडीओ विधुत आरके सिंह,अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह आदि मौजूद रहे।