वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर होगी विद्युत की सजावट-जिलाधिकारी

184

जिलाधिकारी ने दिये  गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों को साफ सुथरी करने के निर्देश।

     लखनऊ –
आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के अवसर पर राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों कर रंगाई, सफाई एवं धुलाई के साथ ही छोटी बत्तियों की झालरों की सजावट एवं चैराहों की सजावट की व्यवस्था दिनांक 24 जनवरी 2021 तक नगर निगम, आवास विकास परिषद तथा मुख्य विकास अधिकारी, नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अवश्य पूर्ण करा दें। इस आशय के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 25 व 26 जनवरी 2021 को सभी व्यावसायिक संगठनों के माध्यम से समस्त व्यावसायिक अधिष्ठानों/प्रतिष्ठानों/छविगृहों/होटलों/पेट्रोल पम्पों आदि पर भी बिजली की भव्य सजावट कराई जाएगी।


     जिलाधिकारी ने निर्देश दियें है कि पार्को तथा सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर 25 व 26 जनवरी 2021 को भव्य सजावट कराए जाने की व्यवस्था अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार जी0पी0ओ0 पार्क एवं परेड मार्ग पर पडने वाले सभी महत्वपूर्ण पार्को स्थलों पर बिजली की सजावट लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा करायी जायेगी।

इसी क्रम में उप श्रमायुक्त द्वारा यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाओं पर बिजली की भव्य सजावट प्रमुख व्यापार मण्डलों के सहयोग से कराई जाए। इसके अन्य संयोजक होगें नगर आयुक्त/सचिव,लखनऊ विकास प्राधिकरण/अपर आवास आयुक्त (प्रशासन)/अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति/वित्त एवं राजस्व), अपर आयुक्त (प्रशासन) व्यापार कर, लखनऊ व्यापार मण्डल/लखनऊ मर्चेन्ट एसो0/होटलएसो0/पेट्रोलपम्प डीलर एसों0/सिनेमा एसो0/जनपथ हजरतगंज/ टेªडर्स एसों0 लखनऊ।