विकास भवन में बने कोविड हेल्प डेस्क में कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन

95

प्रतापगढ़, कोविड.19 पर नियंत्रण हेतु बचाव एवं रोकथाम हेतु विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था और दिनांक 24 अगस्त तक कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने दिनांक 25 अगस्त से 21 सितम्बर तक कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की ड्यिटी को परिवर्तित कर दिया है। उन्होने दिनांक 25 अगस्त से 07 सितम्बर तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला समाज कलयाण विभाग के कनिष्ठ सहायक सुनील कुमारए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कनिष्ठ सहायक हर्ष सिंह को तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार एवं कार्यालय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कनिष्ठ सहायक विजय कुमार शुक्ला को तैनात किया है। इसी प्रकार दिनांक 08 सितम्बर से 21 सितम्बर तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अनिल कुमार एवं कार्यालय जिला कृषि अधिकारी के कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार सिंह और अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र तिवारी एवं कार्यालय लघु सिंचाई विभाग के उर्दू अनुवादक मुबीनउद्दीन को तैनात किया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर दिनांक 27 व 28 अगस्त को आम जनमानस हेतु dpro कार्यालय रहेगा बन्द।