विधायक के पत्र पर योगी ने लिया संज्ञान

97

सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी के पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, महिला को न्याय दिलाने के लिए देवमणि द्विवेदी ने लिखा था मुख्यमंत्री को पत्र।

देवमणि द्विवेदी ने करी थी बहराइच के स्वत: रोजगार
(राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) के उपायुक्त सुरेंद्र गुप्ता की मुख्यमंत्री से शिकायत।

सुरेंद्र गुप्ता कर रहे थे महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को परेशान।

लॉकडाउन के दौरान भी पूर्णतया ईमानदारी से काम करने वाली महिला को एक अधिकारी के माध्यम से परेशान कर रहे थे सुरेंद्र गुप्ता जबरन वेतन रोक,जारी किया था नोटिस अकेले मिलने का बना रहे थे दबाव।

महिला को शाम को अकेले आवास पर मिलने बुला रहे थे सुरेंद्र गुप्ता।

महिला की माने तो 2 दिन लगातार सुरेंद्र गुप्ता ने महिला के कार्यालय पर भेजी थी ड्राइवर सहित अपनी प्राइवेट कार।

महिला को देर रात व्हाट्सएप पर मैसेज कर महिला की फोटो मांगते थे सुरेंद्र गुप्ता व फोन कर अकेले मिलने का बनाते थे दबाव।

महिला के पास सुरेन्द्र गुप्ता के सारे व्हाट्सएप व कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद।

शाहजहाँपुर के पूर्व सांसद व पूर्व राज्य मंत्री मिथिलेश कुमार ने भी मुख्यमंत्री से करी थी सुरेन्द्र गुप्ता की शिकायत।

देवमणि द्विवेदी के पत्र पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव को दिए जांच के आदेश।