विधायक ने सरकार कि गिनाई उपलब्धियां

115

सतीन्द्र शास्त्री

भेलसर/अयोध्या – केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की सर्वजन हिताय की भावना से कार्यकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रखर नेतृत्व में रुदौली क्षेत्र की जनता द्वारा प्रदान किये गये जनादेश के अनुरुप सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को गतिमान करने का निरन्तर प्रयासरत हैं।यह बातें रूदौली डाक बंगला पर पत्रकारों के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर विधायक राम चन्द्र यादव ने कही।उन्होंने कहा कि रुदौली रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज का कार्य मार्च २०२1 तक पूर्ण हो जायेगा।इसके साथ साथ रुदौली तहसील स्तर पर फायर स्टेशन के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

आम जनमानस की मांग पर मानापुर में तमसा नदी पर पुल निर्माणधीन है।प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम डेवलेपमेन्ट प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत यात्री सेल्टर,गेस्ट हाउस व जिले का प्रथम जैविक पार्क के निर्माण की स्वीकृति विशेष प्रयास कर दिलाई है।कामाख्या धाम के सुनवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है।गोमती नदी के बिगनिया घाट हंसराजपुर पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।रुदौली व मवई विकास खण्ड कार्यालय परिसर में कृषि हाइटेक केन्द्र की स्थापना,ग्राम सैदपुर में 33/11 केवी का विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण इस वर्ष प्रारम्भ हो रहा है।

मंडल का इकलौता अटल आवासीय स्कूल का निर्माण इस वर्ष शुरू होगा। नगर सहित सैदपुर व सुनवा में पेयजल पुर्नगठन योजना के साथ रुदौली विधानसभा क्षेत्र में 14 परियोजनाएं दो अरब 30 करोड़ की लागत से निर्माणधीन है।इन कार्यों को इस वर्ष पूर्ण कर जनता को समर्पित की जायेगी।केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओ को गरीब,निर्बल,किसान,व्यापारियों,महिलाओं तक पहुंचाकर उसका पूरा लाभ दिलाये जाने के लिये निरन्तर प्रयासरत हूँ।

उन्होंने कहा कि सामाजिक समता व सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार रुप देने के लिये नव वर्ष २०२1 मे क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये पूर्ण मनोयोग से जनता का प्रतिनिधि होने के नाते कृत संकल्पित हूँ।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों को डायरी भेंट का सम्मानित किया।इस अवसर पर भाजपा नेता अजीत प्रताप सिंह,शेखर गुप्ता,निर्मल शर्मा,राजकिशोर सिंह,कुलदीप सोनकर,रामराज लोधी,दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव,दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।