विधिक जागरूकता कार्यक्रम

103

लखनऊ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ सपना त्रिपाठी ने सूचित किया कि भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 26.11.2019 से 26.11.2020 तक भारत के नागरिकों को उनके मूल कर्तव्यों से जागरूक एवं अवगत कराने के लिये नागरिकों के कर्तव्यों के जागरूकता कार्यक्रम Citizen Duties Awareness programme (CDAP) चलाये जा रहे है।

उन्होंने सूचित किया कि इस सम्बन्ध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम, प्रचार सामग्री, पुस्तिकाओं का वितरण तथा बोर्ड आदि के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे है। इस सम्बन्ध में 1½ फुट × 2 फुट के प्लास्टिक बोर्ड भारत के संविधान में निर्दिष्ट मौलिक कर्तव्य का उल्लेख करते हुये सिटी लाॅ कालेज लखनऊ के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ स्थित समस्त पुलिस थानों पर भी जनसामान्य की जानकारी हेतु लगवाया जाना प्रस्तावित है।

इसी श्रृंखला में पुलिस आयुक्त लखनऊ के संयोजन से महिला थाना, थाना हजरतगंज तथा थाना कैसरबाग लखनऊ में उपरोक्त आशय का बोर्ड लगवाया गया। इस अवसर पर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सपना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा अपने कर कमलों द्वारा बोर्ड को चस्पा कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर अभिषेक शर्मा पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ भी उपस्थित थे।