विधुत विभाग द्दारा फर्जी बिल भेजने की शिकायत मुख्य सचिव से कर की कार्यवाही की मांग

90

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

अयोध्या /भेलसर – विधुत विभाग द्वारा कई वर्ष पहले काटे गए विधुत कनेक्शन का हज़ारों रुपये का बिल उपभोक्ता को भेजने पर पीड़ित उपभोक्ता ने शिकायती पत्र मुख्य सचिव को भेजा है।मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के रुदौली नगर के मोहल्ला पूरे खान का है।जहाँ के निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र तनवीर अहमद ने विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्दारा विधुत कनेक्शन काटे जाने के सात वर्ष 11 माह बाद 89482/- का बिल भेजा है।

पीड़ित उपभोक्ता ने मामले की लिखित शिकायती पत्र मुख्य सचिव को देकर करवाई की माँग की है।उपभोक्ता मोहम्मद शादाब ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके कनेक्शन का संयोजन संख्या 6489033000 था जिसे 28 फरवरी 2013 में उपयोग न होने के कारण शेष बिल के साथ पी0डी0 फाइनल कराके फीस 125 रुपये जमा करवा दिया गया था औऱ साथ ही विभाग के कर्मचारी द्वारा मीटर को भी निकाल लिया गया था।बिजली कनेक्शन कटे हुए 7 वर्ष 11 माह बीत जाने के बाद विभाग के द्वारा उसके घर पर 89482/- रुपए का फर्जी तरीके से बिल भेज दिया गया है यही नहीं विभाग के कर्मचारी मेरे घर पर फर्जी विधुत बिल की वसूली करने भी पहुंच गए।विधुत विभाग द्वारा इस तरह का फर्जी बिल भेजकर मेरे और मेरे परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हैरत की बात तो यह है कि जो विभाग द्वारा बिल मेरे घर भेजा गया है उसमें 23 रीडिंग भी पोस्ट की गई है जो जांच का विषय है।जबकि कनेक्शन कटे लगभग 7 वर्ष 11 माह बीत चुका है औऱ विभाग द्दारा उसी समय मेरे घर से मीटर आदि भी निकाल लिया गया था उसके बाद भी 23 रीडिंग पोस्ट करके विधुत बिल भेजा गया है।मोहम्मद शादाब पुत्र तनवीर अहमद ने मुख्य सचिव को शिकायती पत्र देकर फर्जी बिल भेजने वाले कर्मचारियों पर विभागीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।