शांति व्यवस्था एवं सौहार्द्रपूर्ण वातारण बनाये रखने मजिस्ट्रेट होंगे तैनात-डा0 रूपेश कुमार

104

जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सौहार्द्रपूर्ण वातारण हेतु 02 सुपर जोनल 05 जोनल 26 सेक्टर एवं 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यिटी लगायी।

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक कोई भी सार्वजनिक समारोहए धार्मिक उत्सव एवं राजनैतिक आन्दोलन एवं सभायें आयोजित नही होगी। सार्वजनिक रूप से मूर्तियॉए ताजिया एवं अलम स्थापित नहीं किये जायेगेंए सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकी प्रतिबन्धित रहेगें अर्थात् जुलूस एवं झांकी नहीं निकाले जा सकते है। मूर्तियॉए ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने.अपने घरों में किये जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। कोविड.19 महामारी के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय.समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र में आवश्यक शांति.व्यवस्था बनाये रखने एवं परिशांति परिपालित करने तथा साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के उद्देश्य से 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटए 05 जोनल मजिस्ट्रेटए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटोंध्अधिकारियों की अत्यन्त संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर ड्यूटी लगायी है।

जिलाधिकारी ने ब्लाक सदर, नगर पालिका परिषदए नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंजए नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटीए ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिकाए नगर पंचायत अन्तू एवं ब्लाक मानधाता हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी सदर 9454417891 कोए ब्लाक शिवगढ़ए नगर पंचायत रानीगंजए ब्लाक गौरा हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी रानीगंज 9454417893 कोए ब्लाक बाबा बेलखरनाथधामए ब्लाक मंगरौराए ब्लाक पट्टीए नगर पंचायत पट्टीए ब्लाक आसपुर देवसरा हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी पट्टी 9454417894 को नियुक्त किया गया है तथा इन सभी क्षेत्रों के लिये 1.1 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 1.1 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है और इन सभी क्षेत्र हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट ;वि0ध्रा0द्ध 9454417591 को नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने ब्लाक लालगंज, नगर पंचायत लालगंजए ब्लाक सांगीपुरए ब्लाक संग्रामगढ़ए ब्लाक लक्ष्मणपुर हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी लालगंज 9454417895 को तथा ब्लाक बिहारए ब्लाक लालगंजए ब्लाक कुण्डाए नगर पंचायत कुण्डाए ब्लाक कालाकांकर व नगर पंचायत मानिकपुर हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी कुण्डा 9454417892 को नियुक्त किया गया है और इन क्षेत्रों हेतु 1.1 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 1.1 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है तथा इन सभी क्षेत्रों हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट ;भू0.रा0द्ध 9454417890 को नियुक्त किया गया है। इन सभी मजिस्ट्रेटोंध्अधिकारियों की ड्यिटी दिनांक 30 अगस्त 2020 के प्रातः 8 बजे से अग्रिम आदेश तक लागू होगी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि ड्यूटी पर लगे अधिकारीध्मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर उपस्थित रहकर सम्बन्धित उपजिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराने के उपरान्त ड्यूटी से प्रस्थान करेगें। ड्यूटी में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा प्रतिकूल परिस्थिति पाये जाने व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट भवन में कण्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नम्बर 05342.220405 है और इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी उपजिलाधिकारी (प्रशिक्षु) 9455020281 एवं अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम)8840007195 होगें जो समस्त सूचनाओं के साथ कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें। जनपद समस्त थानों एवं मुख्यालय पर कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा। किसी प्रकार की संवेदनशीलता तनाव व असहज स्थिति की शक्यता पर तत्कालजिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को संसूचित करेगें।