शारीरिक रूप से अक्षम बालकों के राजकीय विद्यालय हेतु 2.03 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

103

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 मे जनपद प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन शारीरिक रूप से अक्षम बालकों के राजकीय विद्यालय हेतु पांचवीं किश्त की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।  
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है। जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 मे जनपद प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन शारीरिक रूप से अक्षम बालाकों के राजकीय विद्यालय हेतु पांचवीं किश्त के रूप में 203.00 लाख रूपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण दायित्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं कार्यदायी संस्था का होगा कि प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है तथा इस कार्य हेतु पूर्व में किसी अन्य योजना/स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है।