शिक्षको को नही मिला लॉकडाउन अवधि का वेतन

105

  शिक्षको की दयनीय आर्थिक दशा को देखते हुए वित्त विहीन शिक्षक संघ ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन,शिक्षको को नही मिला लॉकडाउन अवधि का वेतन।

सतीश यादव
अयोध्या, भेलसर देश मे कई महीने से लॉकडाउन होने की वजह से सभी विद्यालय कालेज बन्द होने के कारण हजारों शिक्षक बेरोजगार हो गए है।अभी सरकार की तरफ से कोई गाईड लाइन नही जारी हुई है कि स्कूल कालेज खोला जाए,वही प्रदेश के शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।गुरुवार को रुदौली अयोध्या के वित्त विहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा रूदौली एसडीएम को मांग पत्र दिया और शिक्षकों के हित में आवाज उठाई।भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या को लेकर की गई मांग कि वित्तविहीन शिक्षकों का न्यूनतम 10 हज़ार प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाय।

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आफलाइन विद्यालय संचालित करने की अनुमति दी जाए।कक्षा 9 से 12 तक के रजिस्ट्रेशन एवं बोर्ड शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए।अन्यथा बहुत से बच्चे वंचित रह जाएंगे।एंड्राइड मोबाइल की व्यवस्था ना होने के कारण अधिकांश बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं उनके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।बीते हुए सत्र 2019-20 में सरकार के द्वारा स्थानांतरण पत्र में प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी करने के लिए विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की है।मदरसा शिक्षकों के रुके हुए वेतन का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी,जिला महासचिव सुनील कुमार तिवारी,जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव,जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव,ब्लाक उपाध्यक्ष प्रेम चन्द्र ओझा व अंकित तिवारी आदि उपस्थित रहे।