सड़क दुर्घटना में एक कि मौत 5 गम्भीर रूप से घायल

217

भीषण सड़क दुर्घटना में एक कि मौत 5 गम्भीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफर।


अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या) रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमे से एक कि मौके पर ही मौत हो गई।भेलसर चौकी पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली भेजवाया।घायलों की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह लगभग 6:30 बजे भेलसर चैराहा पर बने ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ़्तार एम्बुलेंस ने नवीन मंडी रूदौली समान खरीदने जा रहे चार साइकिल सवारों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।जिसमें एम्बुलेंस चालक सहित 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमे से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना भेलसर पुलिस को दी सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी रतनलाल शर्मा तत्काल अपने हमराहियों स्केंदर कुमार यादव,अशोक यादव,प्रधुमन कुमार, कुलदीप सिंह,सुरेश पटेल व 112 पीआरवी 922,920 व पीआरवी बाइक 4385 के जवानों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से तड़प रहे सभी घायलों को तत्काल पीआरवी 920 व  922 की गाड़ियों से सीएचसी रुदौली भेजा।हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी रतनलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे अयोध्या की ओर लखनऊ की ओर जा रही एम्बुलेंस संख्या GJ27 K8034 ने पीछे से 4 साइकिल सवार व्यक्तियों को जोर दार टक्कर मार दी जिसमें साइकिल सवार जगन्नाथ पुत्र जगजीवन प्रसाद,प्रदीप कुमार पुत्रराम गोपाल निवासी गण ग्राम सहजौरा थाना रौनाही अयोध्या,सुखी राम पुत्र नकछेद ग्राम सरैया थाना रौनाही अयोध्या व एम्बुलेंस चालक निकेश पुत्र नागदास निवासी राजकोट गुजरात व चेतन पुत्र वीरजी भाई अम्बालिया राज कोट गुजरात गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पीआरवी 920 व 922 से सीएचसी रुदौली भेजा गया।डाक्टरों द्दारा सभी घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिसमें एक साइकिल सवार राजेन्द्र कुमार पुत्र सहबदीन 42 वर्ष ग्राम कोटडीह सरैया थाना रौनाही की मौके पर ही मौत हो गई।चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त एंबुलेंस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।