समाज सेवी ने मंदिर के विकास के लिये महंत को सौपा 51 हजार का चेक

123

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर जिले के प्रख्यात समाज सेवी विनोद सिंह ने रविवार को अमौनी मठ पर आयोजित भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर विनोद सिंह ने मंदिर के विकास के लिये 51 हजार रुपये दिये।बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र रूदौली के विकास खण्ड मवई अंतर्गत ग्राम अमौनी में संतोष भारती की तपोस्थली के साथ साथ भगवान भूत भावन भोले नाथ की मंदिर है।

प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला लगता है।मेले में लाखों की संख्या में विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु आते हैं।कहा जाता है कि एक बार महंत संतोष भारती की आयु जब ज्यादा हो गयी तो उनको नदी पार करने में दिक्कत होने लगी।इस पर उन्होंने गोमती नदी की धारा ही बदल दी थी।पूरब की तरफ बहने वाली गोमती नदी को उसी जगह पर मोड़ कर पश्चिम दिशा की ओर कर दिया।

समाज सेवी विनोद सिंह अमौनी पहुंचे तथा महंत सत्यभारती से आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।समाजसेवी ने क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखते हुए मन्दिर के विकास के लिए 51 हजार का चेक नफीस अहमद खाँ तथा धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मिंटू सिंह के हाथों से महंत सत्यभारती को दिया।इस अवसर पर सुशील पाण्डेय,जय सिंह,विजय बहादुर सिंह,मो0 सुफियान,मो असलम आदि लोग उपस्थित थे।