प्रतापगढ़-सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा-जिलाधिकारी

124

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 15 अगस्त को 74वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रातः 8 बजे सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने विषयक रूपरेखा निर्गत की गयी थी। उन्होने बताया है कि मुख्य सचिव सूचना अनुभाग-2 उ0प्र0 शासन लखनऊ से निर्गत शासनादेशानुसार 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन व राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियॉ बांधकर उसे फहराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। अतः शासनादेशानुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे के स्थान पर प्रातः 9 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, शेष कार्यक्रम यथावत रहेगें।